छपरा: जिले के परसा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग घटनाओं में महिला के बैग से और युवक के खाते से लगभग एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली घटना परसा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है. वहीं दूसरी घटना में शिक्षिका के बैग से उचक्कों ने 28 हजार रुपये उड़ा दिया.
ओटीपी भेजकर रुपये गायब
जिले में साइबर आपराधी ने एक युवक के खाते से 85 हजार रुपये उड़ा दिया. इस घटना को लेकर पीड़ित युवक बलहा निवासी मोहम्मद सुहैल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर सबसे पहले एक ओटीपी भेजा गया. इसके बाद उसे फोन करके ओटीपी पूछा गया. फोन से मैसेज आने के बाद पीड़ित ने ओटीपी नंबर शेयर कर दिया और उसके खाते से राशि की निकासी कर ली गई. इसकी शिकायत करते हुए उसने गायब हुए रुपयों की रिकवरी करने की पुलिस से गुहार लगाई है और साथ ही एफआईआर दर्ज कराई है.
शिक्षिका के बैग से रुपये गायब
वहीं दूसरी ओर परसा थाना क्षेत्र में घटित एक अन्य घटना में शिक्षिका के बैग से उचक्कों ने 28 हजार रुपये उड़ा दिया. यह घटना भी परसा थाना क्षेत्र की ही है, जहां परसा बाजार से सामान की खरीदारी करते समय शिक्षिका के बैग से 28 हजार रुपये नगद साफ कर दिया गया. पीड़ित शिक्षिका हरपुर परसा गांव निवासी देव बहादुर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी गीता देवी हैं. वह बैंक से रुपये निकालकर परसा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान पर बैठ गई. इसके बाद बैग में रुपये और पासबुक, आधार कार्ड रख लिया और खरीदारी करने लगी. वहीं जब पैसा देने की बारी आई तो उन्होंने अपने बैग में हाथ डाला तो सारे कागजात और पैसे गायब मिले.