सारण: सोनपुर प्रखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करना अति आवश्यक हो गया है. मंगलवार को सोनपुर कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने 163 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की. जिसमें 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
163 लोगों की सैंपलिंग
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि 163 लोगों की सैंपलिंग की गयी. जिसमें 40 लोग संक्रमित पाये गए हैं. इसमें सोनपुर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 115 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गयी. जिसमें 26 लोग संक्रमित पाये गए.
इन इलाकों में मिले मरीज
कसमर में 27 लोगों की जांच हुई. जिसमें 11 लोग संक्रमित हैं. वहीं जेपी सेतु सड़क मार्ग में 21 में से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अनुमंडल अस्पताल प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और शाहपुर दियरा में रैपिड टेस्ट से 141 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गयी. जिसमें 17 लोग संक्रमित मिले हैं. इनमें शाहपुर दियरा के 6, रसूलपुर, सोनपुर बरबट्टा और बाकरपुर के लोग शामिल हैं. वहीं आरटीपीसीआर से 8 लोगों को जांच की गयी है.
इलाज के दौरान मौत
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि शाहपुर पहलेजा के एक 60 वर्षीय युवक देवेंद्र राय की रिपोर्ट पटना में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव आयी थी. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी.
होम क्वॉरंटीन में रहने की नसीहत
अस्पताल प्रबंधक डॉ. मृत्युंजय पांडये ने बताया कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिन्हित कर, उनकी भी कोरोना सैंपलिंग की जांच की जाएगी. साथ ही जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें दवा के साथ सारे नियम और शर्त के अनुसार होम क्वॉरंटीन में रहने की नसीहत दी गई है.