छपराः बिहार की सारण जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के भाई जयराम राय और उनके पुत्र विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि कल गुरुवार को नरहरपुर गांव में पूर्व विधायक राम प्रवेश राय के भाई जय रामराय ने दो भतीजों को गोली मार दी थी, इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Chapra Crime: पूर्व MLA के भाई ने भतीजे को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पटना रेफर
आपसी विवाद में मारी गई थी गोलीः गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहर पुर में छपरा के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के भाई ने अपने दो भतीजों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घटना गुरूवार दोपहर की है. रामप्रवेश राय के छोटे भाई जयराम राय ने अपने भतीजे शत्रुधन राय और राजन राय को आपसी विवाद में गोली मारी थी.
पूर्व विधायक के पुत्र पर भी फायरिंगः वहीं इस घटना पूर्व विधायक के पुत्र और जिला परिषद के सदस्य आनंद राय पर भी फायरिंग की गई थी, उनके ऊपर पांच राउंड गोली चलायी गयी थी. हालांकि वो बाल-बाल बच गए. लेकिन राजन राय और शत्रुधन राय को गोली लग गई. रामदयाल राय के 26 वर्षीय पुत्र राजन राय को पेट में गोली लगी है, वहीं भोला राय के 40 वर्षीय पुत्र शत्रुधन राय को जांघ में गोली लगी है. फिलहाल दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
एसपी ने दी गिरफ्तारी की जानाकरीः वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. सारण एसपी डा. गौरव मंगला के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.