छपरा: बिहार के सारण जिले के सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह (Former MLA of Sonpur Vinay Singh) मंगलवार को मलखा चक में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान औंधे मुंह गिर पड़े. पूर्व विधायक उद्घाटन के दौरान पटाखा जला कर वहां से भागने लगे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते वो औंधे मुंह मैदान में गिर गए.
ये भी पढ़ें- देखिए पूरा VIDEO और जानिए आखिर नदी में क्यों गिरे सांसद रामकृपाल
पटाखा फोड़ने के दौरान गिरे पूर्व विधायक: दरअसल, पूर्व विधायक एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां वो पटाखा फोड़कर उद्घाटन कर रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वो पटाखा जलाकर वहां से भागे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वो जमीन पर धड़ाम से गिर गये. हालांकि गिरने के दौरान वो संभलने की कोशिश किए, लेकिन वो संतुलन नहीं बना पाए और गिर गये.
पूर्व विधायक के गिरने का वीडियो वायरल: इस घटना में पूर्व विधायक विनय सिंह को मामूली रूप से चोट आई है, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. भारी भरकम और वजनदार होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ा है, जिससे वो गिर गये. पूर्व विधायक को गिरते देख खेल आयोजकों और उन लोगों ने उन्हें उठाया, पूर्व विधायक विनय सिंह के गिरने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Motihari News: चंवर में नाव पलटने से 4 बच्चे पानी में गिरे, 2 की मौत