छपरा: बिहार के छपरा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (former Chief Minister Jitan Ram Manjhi ) एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अशिक्षा के संबंध में हमने कहा और आपने सुना. मैंने काॅमन स्कूलिंग की बात की थी. जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए और महागठबंधन मेरे ऊपर तो नहीं लेकिन जनता के ऊपर जरूर दाना डाल रहा है. पार्टी कोई भी हो सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रही है. कोई काम नहीं हो रहा. सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार व्याप्त है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Liquor Ban: 'पीने वाला अगर पकड़ाए तो ढाई महीने में छोड़ दो..' कानून में संशोधन की मांग पर बोले मांझी
काॅमन स्कूल सिस्टम का उठाया मामालाः जीतनराम मांझी ने कहा कि मैं काॅमन स्कूलिंग की बात पर ही किसी दल या पार्टी से गठबंधन करेंगे, जो इस विषय में अपनी स्पष्ट राय रखता हो और कॉमन स्कूल सिस्टम की बात करता हो. उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह बात कह रहे हैं. अगर सब कोई इस मुद्दे पर नहीं अपनी बात रखेंगे, तो हम तो रखेंगे ही. हम इसी लाइन पर वोट मांगेंगे. हम कहेंगे कि अगर आपलोग चाहते हैं कि काॅमन स्कूल सिस्टम कल्याणकारी है तो हमको वोट दीजिए.
"अशिक्षा के संबंध में हमने कहा और आपने सुना. मैंने काॅमन स्कूलिंग की बात की थी. एनडीए और महागठबंधन मेरे ऊपर तो नहीं लेकिन जनता के ऊपर जरूर दाना डाल रहा है. पार्टी कोई भी हो सिर्फ अपना उल्लू सीधा कर रही है. कोई काम नहीं हो रहा. सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार व्याप्त है" -जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
महागठबंधन और एनडीए पर दाना डालने की बात कही: जीतनराम मांझी ने कहा कि यह योजना कल्याणकारी है और आप हमें इस योजना के तहत विधानसभा चुनाव में अपना बहुमत दें उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहे बने चाहे नहीं बने लेकिन हम इस कॉमन स्कूल सिस्टम को लागू करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 और 25 के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन मेरे ऊपर तो नहीं लेकिन जनता के ऊपर जरूर दाना डाल रहा है. जात के नाम पर, धर्म के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रही है. समाज में विभेद पैदा हो रहा है. पूजा पाठ के नाम पर ठगी हो रही, तो यह सब क्या है. यह सब तो जनता को दाना ही न डाला जा रहा है.