ETV Bharat / state

वो भी एक दौर था जब बिहार की इन बासुंरी की गूंज केरल में भी सुनाई पड़ती थी, और अब...

बांसुरी बनाने के काम में निपुण मढ़ौरा पकहा, मिर्जापुर और आसोईया के तकरीबन 100 परिवार लॉकडाउन के समय से ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. मढ़ौरा में बाढ़ आने से पकहा बस्ती में बांसुरी बनाने वाले परिवारों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जिससे लोग परेशान हैं.

saran
saran
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:23 PM IST

सारणः मढ़ौरा में बनने वाली बांसुरी की तान बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि केरल सहित अन्य राज्यों में भी गूंजती थी. लेकिन लॉकडाउन और बाढ़ से प्रभावित होने की वजह से इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में तैयार होकर दूसरे राज्य में जाने वाली बांसुरी इस बार ग्रहण लग चुका है. साथ ही बांसुरी बनाने वाले परिवार के लिए बांसुरी की तान की तरह जिंदगी बिखर चुकी है.

पेश है खास रिपोर्ट

बांसुरी बनाने वालों पर पड़ी लॉकडाउन की मार
बांसुरी बनाने के काम में निपुण मढ़ौरा पकहा, मिर्जापुर और आसोईया के तकरीबन 100 परिवार लॉकडाउन के समय से ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. अब आलम यह है कि मढ़ौरा में बाढ़ आने से पकहा बस्ती में बांसुरी बनाने वाले परिवारों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जिससे बांसुरी बनाना तो दूर, लोग रहने के लिए उचित स्थान व रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा बनाए हुए हैं.

basuri
बांसुरी और खिलौने

मालूम हो की कई दशकों से यह परंपरागत तौर पर बांसुरी बनाकर ट्रेन व अन्य संसाधनों से दूसरे प्रदेशों में जाकर रेलवे स्टेशन मेला, बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टेशन इत्यादि जगहों पर घूम-घूम कर बेचते हैं. जिससे इनका परिवार चलता है.

basuri
बांसुरी

बांसुरी बनाने वाले कारीगर परेशान
मिर्जापुर में बांसुरी बनाने वाले परिवारों ने बातचीत के दौरान बताया कि दिसंबर जनवरी में ही नरकट काट कर रखे गए थे. जिसके तुरंत बाद मार्च में लॉकडाउन लागू हो गया और प्रदेश में रह रहे लोग किसी तरफ पैदल ट्रक व अन्य माध्यमों से किसी तरह घर पहुंचे. जिसके बाद परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी. साथ ही काट कर रखे गए नरकट भी बरसात के पानी में सड़ गए. अब उस नरकट से बांसुरी बनाना नामुमकिन हो गया है.

सारणः मढ़ौरा में बनने वाली बांसुरी की तान बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि केरल सहित अन्य राज्यों में भी गूंजती थी. लेकिन लॉकडाउन और बाढ़ से प्रभावित होने की वजह से इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में तैयार होकर दूसरे राज्य में जाने वाली बांसुरी इस बार ग्रहण लग चुका है. साथ ही बांसुरी बनाने वाले परिवार के लिए बांसुरी की तान की तरह जिंदगी बिखर चुकी है.

पेश है खास रिपोर्ट

बांसुरी बनाने वालों पर पड़ी लॉकडाउन की मार
बांसुरी बनाने के काम में निपुण मढ़ौरा पकहा, मिर्जापुर और आसोईया के तकरीबन 100 परिवार लॉकडाउन के समय से ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. अब आलम यह है कि मढ़ौरा में बाढ़ आने से पकहा बस्ती में बांसुरी बनाने वाले परिवारों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जिससे बांसुरी बनाना तो दूर, लोग रहने के लिए उचित स्थान व रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा बनाए हुए हैं.

basuri
बांसुरी और खिलौने

मालूम हो की कई दशकों से यह परंपरागत तौर पर बांसुरी बनाकर ट्रेन व अन्य संसाधनों से दूसरे प्रदेशों में जाकर रेलवे स्टेशन मेला, बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टेशन इत्यादि जगहों पर घूम-घूम कर बेचते हैं. जिससे इनका परिवार चलता है.

basuri
बांसुरी

बांसुरी बनाने वाले कारीगर परेशान
मिर्जापुर में बांसुरी बनाने वाले परिवारों ने बातचीत के दौरान बताया कि दिसंबर जनवरी में ही नरकट काट कर रखे गए थे. जिसके तुरंत बाद मार्च में लॉकडाउन लागू हो गया और प्रदेश में रह रहे लोग किसी तरफ पैदल ट्रक व अन्य माध्यमों से किसी तरह घर पहुंचे. जिसके बाद परिवार की स्थिति बिगड़ने लगी. साथ ही काट कर रखे गए नरकट भी बरसात के पानी में सड़ गए. अब उस नरकट से बांसुरी बनाना नामुमकिन हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.