ETV Bharat / state

सारण: कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग पलायन को मजबूर - सारण के कई पंचायत में बाढ़ का पानी

सारण के कई पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोग परिवार के साथ पलायान कर रहे हैं. वहीं तेज बहाव से सड़क का कटाव शुरू हो चुका है.

chapra
कई पंचायत में घुसा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:39 PM IST

सारण: प्रखंड के नौतन और भावलपुर पंचायत में बाढ़ के पानी के लगातार पहुंचने से बाढ़ की स्थिति गंभीर बन चुकी है. दोनों पंचायत के सभी गांव और टोला बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है. लोग अपने परिवार की महिला, बच्चे और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये तेजी से पलायन कर रहे हैं.

सड़क का कटाव शुरू
मढ़ौरा-अमनौर के बीच एसएच -73 पर जधौली छोटका नौतन के पास बाढ़ का पानी सड़क के उपर से पार कर बह रहा है. पानी के तेज बहाव से सड़क का कटाव शुरू हो चुका है. प्रशासन जल्द बचाव का कार्य शुरू नहीं करती है तो, सीवान-सीतलपुर एसएच- 73 पर आवागमन बाधित हो जाने का खतरा है.

चारा की गंभीर समस्या
भावलपुर और नौतन पंचायत के कई घरों के अंदर 6 से 8 फीट पानी है. दर्जनों परिवार खतरे के बीच किसी तरह प्लास्टिक लगा कर घर के छत पर रह रहे हैं. मवेशियों को लोग उच्चे स्थानों पर लेकर तो आ गये हैं. लेकिन उनके चारा की गंभीर समस्या है. दोनों पंचायत में प्रशासन ने सामुदायिक भोजनालय शुरू कराया है. लेकिन गांव के कई स्थानों पर अभी भी भोजन व्यवस्था शुरू कराये जाने की जरूरत है.

लोगों में दहशत का माहौल
दोनों पंचायत में दो-दो नाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन अभी और नाव की जरुरत है. दोनों पंचायत के बाढ़ के पानी से घिरने के बाद पानी का तेजी से फैलाव भी हो रहा है. इससे मढ़ौरा और इसके आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है.

पीड़ितों से मिले विधायक
भावलपुर में बाढ़ के पानी के आने के साथ स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय ने गुरुवार को भावलपुर पहुंच कर लोगों की परेशानी को देखा था. शनिवार को विधायक नौतन पंचायत में पहुंचे और पीड़ितों की परेशानी को देखा. इसके पूर्व शुक्रवार को जिप अध्यक्षा मीना अरूण ने भावलपुर पहुंच कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिये नाव का इंतजाम कराया था.

उन्होंने खुद बाढ़ पीड़ितों तक जाकर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों से बात की. इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक लालबाबू राय, जदयू नेता आनंद कुमार, राजद नेता अश्वनी प्रसाद यादव भी बाढ़ क्षेत्र में पहुंच कर लोगों की परेशानी को जान रहे हैं.

सारण: प्रखंड के नौतन और भावलपुर पंचायत में बाढ़ के पानी के लगातार पहुंचने से बाढ़ की स्थिति गंभीर बन चुकी है. दोनों पंचायत के सभी गांव और टोला बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है. लोग अपने परिवार की महिला, बच्चे और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये तेजी से पलायन कर रहे हैं.

सड़क का कटाव शुरू
मढ़ौरा-अमनौर के बीच एसएच -73 पर जधौली छोटका नौतन के पास बाढ़ का पानी सड़क के उपर से पार कर बह रहा है. पानी के तेज बहाव से सड़क का कटाव शुरू हो चुका है. प्रशासन जल्द बचाव का कार्य शुरू नहीं करती है तो, सीवान-सीतलपुर एसएच- 73 पर आवागमन बाधित हो जाने का खतरा है.

चारा की गंभीर समस्या
भावलपुर और नौतन पंचायत के कई घरों के अंदर 6 से 8 फीट पानी है. दर्जनों परिवार खतरे के बीच किसी तरह प्लास्टिक लगा कर घर के छत पर रह रहे हैं. मवेशियों को लोग उच्चे स्थानों पर लेकर तो आ गये हैं. लेकिन उनके चारा की गंभीर समस्या है. दोनों पंचायत में प्रशासन ने सामुदायिक भोजनालय शुरू कराया है. लेकिन गांव के कई स्थानों पर अभी भी भोजन व्यवस्था शुरू कराये जाने की जरूरत है.

लोगों में दहशत का माहौल
दोनों पंचायत में दो-दो नाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन अभी और नाव की जरुरत है. दोनों पंचायत के बाढ़ के पानी से घिरने के बाद पानी का तेजी से फैलाव भी हो रहा है. इससे मढ़ौरा और इसके आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है.

पीड़ितों से मिले विधायक
भावलपुर में बाढ़ के पानी के आने के साथ स्थानीय विधायक जितेन्द्र राय ने गुरुवार को भावलपुर पहुंच कर लोगों की परेशानी को देखा था. शनिवार को विधायक नौतन पंचायत में पहुंचे और पीड़ितों की परेशानी को देखा. इसके पूर्व शुक्रवार को जिप अध्यक्षा मीना अरूण ने भावलपुर पहुंच कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिये नाव का इंतजाम कराया था.

उन्होंने खुद बाढ़ पीड़ितों तक जाकर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों से बात की. इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक लालबाबू राय, जदयू नेता आनंद कुमार, राजद नेता अश्वनी प्रसाद यादव भी बाढ़ क्षेत्र में पहुंच कर लोगों की परेशानी को जान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.