सारण: तरैया प्रखंड के तरैया-मसरख एसएच-73 सड़क को रामबाग के पास राहत से वंचित सैकड़ों आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने चौकी और पेड़ की डाल रखकर घंटों जाम किया. बता दें खराटी, चैनपुर नट और मुसहर जाति के सैकड़ों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
भोजन की नहीं है व्यवस्था
दो दिनों से उक्त बस्ती के महादलित परिवार के सैकड़ों लोग अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे ठहरे हुए हैं. इन बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इन लोगों के लिए त्रिपाल, पीने का पानी, बिजली और भोजन तक की व्यवस्था जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने नहीं किया है. जिसकी वजह से बाढ़ पीड़ित आक्रोशित हैं.
थानाध्यक्ष ने खत्म कराया प्रदर्शन
सड़क जाम की सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझाकर शांत कराया. साथ ही सीओ से बात कर इन सभी पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम समाप्त किया. थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से सड़कों पर लगी गाड़ियों के जाम को धीरे-धीरे सुचारू कराया.