ETV Bharat / state

Saran News: सोनपुर बैंक लूट कांड मामले का खुलासा, पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - Sonpur bank robbery case

सोनपुर में हुए बैंक डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने पूरा मामले का खुलासा किया.

सारण एसपी डॉ गौरव मंगला
सारण एसपी डॉ गौरव मंगला
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:58 PM IST

बैंक लूटकांड का खुलासा करते सारण एसपी डॉ गौरव मंगला

सारण (सोनपुर): बिहार के सारण जिले के सोनपुर में बीते 13 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के दौरान दो होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लगभग 12 लाख रुपए की लूट की गई थी. इस मामले में सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- सारण: हथियार बंद अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

बैंक लूटकांड में पांच अपराधी गिरफ्तार: घटना के संबंध में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लखीसराय में भी इसी तरह की एक लूट कांड की घटना हुई थी और सारण पुलिस और लखीसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में साहेबपुर कमाल के रहने वाले मोहम्मद निशान, मोहम्मद मुमताज और मुंगेर के कासिम बाजार के रहने वाले सुजीत कुमार, अनीश कुमार उर्फ बंटी झा और कुंदन कुमार शामिल है. इसके साथ ही इस कांड में कई और आरोपी भी पुलिस के रडार पर है.

लूट के दौरान होमगार्ड जवानों की हुई थी हत्या: एसपी ने बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना वैशाली जिले का एक कुख्यात अपराधी है. जो इस समय बंगाल की जेल में बंद है और जेल से ही उसने लूट कांड की घटना को अंजाम देने का पूरा खाका तैयार किया था. वहीं इस कांड में प्रयुक्त पिस्टल को भी सारण पुलिस ने बरामद किया है. सारण एसपी के अनुसार तीन व्यक्तियों को सारण पुलिस ने और दो व्यक्तियों को लखीसराय पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है और लूट की राशि के साथ अन्य सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"13 अप्रैल को सोनपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक में लूट की घटना हुई थी. जिसमें दो होमगार्ड जवान की हत्या भी की गई थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इस तरह का मामला लखीसराय में भी हुआ था. दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

बैंक लूटकांड का खुलासा करते सारण एसपी डॉ गौरव मंगला

सारण (सोनपुर): बिहार के सारण जिले के सोनपुर में बीते 13 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था. लूट के दौरान दो होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लगभग 12 लाख रुपए की लूट की गई थी. इस मामले में सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- सारण: हथियार बंद अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिया अंजाम

बैंक लूटकांड में पांच अपराधी गिरफ्तार: घटना के संबंध में सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि लखीसराय में भी इसी तरह की एक लूट कांड की घटना हुई थी और सारण पुलिस और लखीसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में साहेबपुर कमाल के रहने वाले मोहम्मद निशान, मोहम्मद मुमताज और मुंगेर के कासिम बाजार के रहने वाले सुजीत कुमार, अनीश कुमार उर्फ बंटी झा और कुंदन कुमार शामिल है. इसके साथ ही इस कांड में कई और आरोपी भी पुलिस के रडार पर है.

लूट के दौरान होमगार्ड जवानों की हुई थी हत्या: एसपी ने बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना वैशाली जिले का एक कुख्यात अपराधी है. जो इस समय बंगाल की जेल में बंद है और जेल से ही उसने लूट कांड की घटना को अंजाम देने का पूरा खाका तैयार किया था. वहीं इस कांड में प्रयुक्त पिस्टल को भी सारण पुलिस ने बरामद किया है. सारण एसपी के अनुसार तीन व्यक्तियों को सारण पुलिस ने और दो व्यक्तियों को लखीसराय पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है और लूट की राशि के साथ अन्य सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

"13 अप्रैल को सोनपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक में लूट की घटना हुई थी. जिसमें दो होमगार्ड जवान की हत्या भी की गई थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इस तरह का मामला लखीसराय में भी हुआ था. दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.