छपरा: तरैया थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव में छेड़खानी के विवाद में जमकर मारपीट और गोली चलने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.
'सुबह में गवन्द्री मोड़ पर चाय पीने के लिए मैं व मेरा भाई कविन्द्र कुमार सिंह गए थे. उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों ने कट्टा निकालकर भाई और मेरे पर गोली चाल दी. गोली मेरे भाई सुनील सिंह की बायीं तरफ कनपट्टी पर लगी. गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद मो.सत्तार हुसैन ने मुझ पर गोली चलायी जो कनपट्टी के पास से निकल गयी. इतना ही नहीं, पीछे से दाब से मेरे भाई पर हमला कर दिया गया. और मेरे गले से सोने की चेन भी छिन ली.' : रविन्द्र कुमार, पीड़ित
ये भी पढ़ें- बेतिया: भारतीय क्षेत्र में दूध देकर लौट रहे नेपाली युवक की नेपाल पुलिस ने की पिटाई
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
'वहीं दूसरे पक्ष के मीर हुसैन द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि '19 मई 2021 को धर्मेंद्र व रविन्द्र ने मेरे भाई की लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद सुबह में चाय दुकान पर चाय पीने के दौरान सुनील कुमार सिंह और उनके भाई सहित गवन्द्री गांव के अन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आये और गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.' : मीर हुसैन, पीड़ित
ये भी पढ़ें- गया में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
चार लोग गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. घायल सुनील कुमार सिंह को रेफरल अस्पताल तरैया ले जाया गया. सुनील कुमार सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.