सारण (मांझी): मरहां पंचायत के नटवर परशुराम गांव में अचानक आग लग जाने से एक झोपड़ी नुमा घर जल कर पूरी तरह राख हो गई. अगलगी की इस घटना में एक बछड़ा झुलस कर मर गया. वहीं, हजारों रुपये मूल्य की सम्पति जल कर नष्ट होगी.
बछड़े की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह धूप नारायण सिंह की झोपड़ीनुमा में आग लग गई. आग लगते ही उसमें बांधी गई गाय रस्सी तोड़ कर भाग गई. लेकिन उसका बछड़ा आग की चपेट में आकर झुलस गया और कुछ देर में ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: बोले मुख्य सचिव- अभी नहीं शुरू होगी छोटे बच्चों की कक्षाएं
मुखिया ने ली जानकारी
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पलानी जल कर राख हो गई थी. वहीं उसमें रखे गए अनाज, चारपाई, बिछावन सहित कई कीमती सामान जल गए. जानकारी मिलने के बाद मुखिया परमहंस साह ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सीओ और पंचायत के राजस्व कर्मचारी को घटना से अवगत कराया.