छपरा: जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेरा गांव में रविवार की रात आग लगने से एक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. वहीं आसपास के दो घरों को भी क्षति पहुंची है. इस दौरान ग्रामीणों ने चापाकल और विभिन्न माध्यमों से पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.
पानी डालकर काबू पाने की कोशिश
इस आगजनी की घटना को ग्रामीणों ने बताया कि पोखरेरा निवासी चन्द्रमा साह के घर में रात करीब 9:00 बजे के आसपास अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. यह आग देखते ही देखते घर के चारों तरफ फैलने लगी. आग ने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग का विकराल रूप देखकर लोग अपने-अपने हिसाब से विभिन्न साधनों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
परिजनों ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे. वहीं रसोई के चूल्हे में भी आग नहीं जल रही थी. ऐसे में विद्युत के शॉर्ट सर्किट से आग लगे होने की संभावना जताई जा रही है. अभी तक आग लगने का सही कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना में घर के अंदर रखा फसल भी नष्ट हो गया है. गेहूं चावल से भरे बोरे जलकर खाक हो गए. वहीं आगामी अप्रैल में चंद्रमा साह की लड़की की शादी होने वाली थी, जिसके लिए कीमती कपड़े गहने इत्यादि सामान भी खरीद कर रखा गया था.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
इस घटना की सूचना पाकर बीडीसी पिंटू कुमार, पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बृजकिशोर शर्मा, संतोष सिंह समेत सभी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही तरैया अंचलाधिकारी को दूरभाष पर मामले की सूचना दी गई. इस सूचना का संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी ने कर्मचारी को भेजकर मामले की पुष्टि करने और विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.