छपराः बिहार के छपरा में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई. शाॅर्ट सर्किट से आग लगने (Fire Caused by Short circuit in Chapra) की बात कही जा रही है. आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही इस की लपटें दिखाई दे रही थी. देखते ही देखते इस आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही सारी दुकानें जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा इस आग पर काबू करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राम नगर ढाला के पास बीती देर रात की है.
ये भी पढ़ेंः सारणः अगलगी से किसानों को भारी नुकसान, 200 बोझा गेहूं जलकर राख
आग से सभी दुकानें एक साथ जलकर राखः आग से एक-एक करके सारी दुकानें पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई. घटना बीती देर रात की है जब बिकाऊ महतो के गुमटीनुमा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते कई अन्य दुकानों को इस आग ने अपनी चपेट में ले लिया. धू-धू करके कई सारी दुकानें एक साथ जल गई. रामनगर ढाला पर स्थित सिंधु महतो की दुकान, मुन्ना कुमार की दुकान, बिकाऊ महतो की दुकान, सोहन प्रसाद की दुकान और मोहन प्रसाद की दुकान इस आग की चपेट में आ गई और सारा सामान जलकर राख हो गया.
दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का टोटाः आग से जलने वाली सभी छोटी दुकाने हैं और इन्हीं दुकानों से इनके दुकानदारों की आजीविका चलती थी. दुकानों में शायद दिवाली में बेचने के लिए पटाखे भी रखे गए थे. क्योंकि आग लगने के दौरान पटाखों का भी विस्फोट हो रहा था. अब इन सब के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि इनकी आजीविका का साधन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका है. इस आगलगी से लगभग आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई है. इन दुकानों में एक किराना दुकान, एक होटल और एक जनरल स्टोर में सहित कई दुकान इसकी चपेट में आ गए. इसमें रखे फ्रिज, डीप फ्रीजर और इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर स्वाहा हो गए.