सारण : बिहार के सारण में ऑटो टैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में भीषण आग (Fire broke out in scrap shop in Saran) लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने दुकान में रखी करीब दस लाख की संपत्ति राख हो गई. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. आसपास के लोगों के काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली. लेकिन आग की भीषण लपटों को कम कर लिया गया. आग की लपटें भयावह रूप से आसमान छू रही थी. आग की लपट दूर से ही देख आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह घटना सारण के मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है.
यह भी पढ़ें... नालंदा में कबाड़ी दुकान में लगी आग, पांच लाख की संपत्ति राख
आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया: दुकानदार दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी स्टेशन रोड में जिला परिषद के मकान में दीपक ऑटो टैक्टर स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान हैं. सोमवार की मध्य रात्रि तक दीपावली को लेकर रंग रोहन किया गया. मंगलवार की सुबह चार बजे बगल के लोगों ने दुकान से धुंआ और आग की लपटे देख हमें सूचना दी. मौके पर आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग ने दुकान में रखा सारा समान जलाकर राख कर दिया. आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है पर दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं हैं. दुकान में सोलर एनर्जी से बिजली का इस्तेमाल किया जाता है.
आग लगने के कारण स्पष्ट नहींः दुकानदार दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर दी. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुकान के भीतर करीब दस लाख की संपत्ति रखी थी, जो जल गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
"दुकान में आग लगने से दस लाख रुपए तक संपति जलकर नष्ट हो गई है. आग लगने से दुकान में रखें बाइक और ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स समेत गल्ला में रखे नगदी, कागजात और रेक काउंटर जलकर राख हो गए हैं. मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई है." - दीपक कुमार शर्मा, दुकानदार
यह भी पढ़ें.... सासाराम: रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान