सारण: पुलिस विभाग में कई बदलाव किए जा रहे हैं. जिले के सभी थानों में अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं. साथ ही 21 थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर विभाग में तेजी से कार्य चल रहे हैं.
सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को पहले ही प्रशिक्षण दे दिया गया है. साथ ही सभी थानों में 33 कंप्यूटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. इसके अलावे जनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. ऑनलाइन काम करने के लिए वीसैट से इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी, इसके लिए जिले के सभी थानों में इंटरनेट की सुविधा के लिए टावर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार 3 अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरा थैला लेकर हुए फरार
'कामकाज में तेजी आएगी'
हर किशोर राय ने कहा कि ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने, कांडो के अनुसंधान और पर्यवेक्षण रिपोर्ट भी ऑनलाइन सबमिट करने की सुविधा होगी. इस प्रक्रिया के लागू हो जाने से कामकाज में तेजी आएगी. साथ ही पारदर्शिता भी आएगी. सभी थाने को पूरी अब तरह से डिजिटल बनाने के बाद, थानों के कार्य पेपरलेस हो जाएंगे. सभी पुराने अभिलेख को भी ऑनलाइन किए जाएंगे.