सारण: छपरा सदर अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत (Two children died during treatment) हो गयी थी. जिसमें मृतक बच्चे के परिजनों ने इलाज में लापरवाही (Negligence in Treatment) बरतने पर भगवान बाजार थाने में तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR registered against three doctors) करायी है. जिसमें अस्पताल के उपाधीक्षक राम इकबाल प्रसाद और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हरेंद्र व डॉक्टर राजन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई है.
ये भी पढ़ें- छपरा सदर अस्पताल में पर्ची काटने के दौरान भड़की 'मैडम जी', लोग हुए परेशान
बता दें कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रूपगंज में छज्जा गिरने से बबलू श्रीवास्तव का 7 साल का बच्चा अंश घायल हुआ था. घायल अवस्था में परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज के दौरान कहा कि बच्चे की मौत हो गई है. परिजन बच्चे को लेकर घर गए. तभी बच्चे की सांस चलने लगी. जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर दोबारा अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने फिर से उसका इलाज शुरू किया और थोड़ी देर बाद कहा कि बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों इन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कई मरीजों की मौत हुई थी.
वहीं, इस मामले में अस्पताल उपाधीक्षक राम इकबाल प्रसाद ने कहा की यह घटना दुर्भाग्य से घटित हुई है. इस मामले में दो बच्चों की मौत हुई है. पहले बच्चे की मौत के बाद इमरजेंसी में डाक्टरों से दुर्व्यवहार के कारण डाक्टरों ने इमरजेंसी छोड़ दिया. जिससे दूसरे बच्चे की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर को दलालों ने दी धमकी, कहा- गोली मार देंगे
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. भगवान बाजार थाना प्रभारी मुकेश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.