ETV Bharat / state

सारण में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 11 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज - FIR registered against eleven people in Saran

सारण में पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं प्रचार सामग्री भी जब्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सारण में आचार संहिता के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज
सारण में आचार संहिता के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:04 AM IST

छपरा (मशरक): बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पूर्व आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के मशरक थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ग्यारह प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. वहीं पुलिस ने प्रचार सामग्री भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में बदइंतजामियों पर पूछ रहा है बिहार- क्या यही है तैयारियों की सच्चाई ?

गौरतलब है कि बिहार में अभी पंचायत चुनाव चल रहा है. तीन चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं अगले चरण के लिये तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिये जुटे हुए हैं. कई इलाकों में बैनर और पोस्टर से प्रचार किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

इसी कड़ी में मशरक प्रखंड के सीओ ने प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्रखंड क्षेत्र के 11 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो. आसिफ और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में गश्ती के दौरान कवलपुरा पंचायत में बगैर अनुमति के बैनर पोस्टर से प्रचार करने के मामले में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे मुखिया पद की प्रत्याशी बेबी देवी, मीना देवी, सीता देवी, सोनी निशा, फूलमती देवी, निरू देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

वहीं सरपंच पद के प्रत्याशी सोना देवी, महा देवी, संजू देवी और पंचायत समिति सदस्य पद पर दिलीप प्रसाद, वार्ड सदस्य के पद पर सोना देवी समेत 11 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने प्रचार सामग्री को भी जब्त किया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर मशरक सीओ की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम

छपरा (मशरक): बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पूर्व आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के मशरक थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ग्यारह प्रत्याशियों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है. वहीं पुलिस ने प्रचार सामग्री भी जब्त किया है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में बदइंतजामियों पर पूछ रहा है बिहार- क्या यही है तैयारियों की सच्चाई ?

गौरतलब है कि बिहार में अभी पंचायत चुनाव चल रहा है. तीन चरण के मतदान समाप्त हो गये हैं. वहीं अगले चरण के लिये तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिये जुटे हुए हैं. कई इलाकों में बैनर और पोस्टर से प्रचार किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

इसी कड़ी में मशरक प्रखंड के सीओ ने प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्रखंड क्षेत्र के 11 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ मो. आसिफ और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र में गश्ती के दौरान कवलपुरा पंचायत में बगैर अनुमति के बैनर पोस्टर से प्रचार करने के मामले में विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे मुखिया पद की प्रत्याशी बेबी देवी, मीना देवी, सीता देवी, सोनी निशा, फूलमती देवी, निरू देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

वहीं सरपंच पद के प्रत्याशी सोना देवी, महा देवी, संजू देवी और पंचायत समिति सदस्य पद पर दिलीप प्रसाद, वार्ड सदस्य के पद पर सोना देवी समेत 11 लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने प्रचार सामग्री को भी जब्त किया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर मशरक सीओ की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.