छपरा: सारण के मकेर थाना क्षेत्र के गौडीटोला गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें 19 लोग घायल हो गए. जिन्हें पीएचसी मकेर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने घायलों में से 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पटनासिटी में साइबर अपराधियों का जाल, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख से ज्यादा की रकम
डीजे को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार गौडीटोला गांव के धर्मनाथ राय के बेटे अरुण कुमार की बारात शनिवार को परसा कुवारी जानी थी. बारात निकालने की तैयारी के दौरान मौरी पूजन के लिए गांव के पास स्थित देवी स्थान पर पूजा करने डीजे के साथ जाया जा रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने स्थान पर जाने का रास्ता नहीं होने की बात कहकर डीजे को ले जाने से रोका. जिसपर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे.
कई लोग हुए घायल
इस घटना में 19 लोग घायल हो गए. इसी बीच झगड़ा की खबर मिलने पर बीच-बचाव करने गए पीर मकेर पंचायत के उप मुखिया पति ओम प्रकाश राय को भी चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अंसार अहमद सिद्दीकी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पीएचसी मकेर में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.