छपरा (सारण): छपरा में आज शुक्रवार को एक सादे समारोह में सारण के निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार और जिला मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार को विदाई दी गई. सारण जिला के परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार को भागलपुर का नया जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. सारण के प्रभार में सिवान डीटीओ रहेंगे. वहीं जिला मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार का तबादला हाजीपुर कर दिया गया है. आज इन दोनों अधिकारियों की सारण छपरा डीटीओ ऑफिस के कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई.
इसे भी पढ़ेंः Saran News: छपरा में 20 ट्रकों से 1 करोड़ का जुर्माना, परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
अधिकारियों को सम्मानित किया: विदाई समारोह के दौरान सारण के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि यहां के बालू व्यापारियों से केवल एक बात कहना है कि आप लोग सरकार के नियम के अनुसार चालान कटा कर चलें ना कि बालू माफिया बनने का प्रयास करें. वही डीटीओ जनार्दन कुमार ने कहा कि यहां जो भी स्थिति मेरे आने के पहले रही है उसको मैंने काफी सुधारने का प्रयास किया है और सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से और कर्मियों के प्रयास से आज हम सरकार को काफी अच्छा राजस्व देने में सफल हुए हैं. दोनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर और माला पहना कर सम्मानित किया गया.
बालू माफिया पर कसा शिकंजा: गौरतलब है कि अपने 2 साल के कार्यकाल में सारण के डीटीओ डीटीओ जनार्दन कुमार और सारण के एमवीआई संतोष कुमार ने मिलकर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर बहुत हद तक नकेल लगाने की कोशिश की. इन लोगों ने एक संयुक्त टीम बनाकर जिला प्रशासन खनन विभाग और परिवहन विभाग मिलकर लगातार अवैध ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई की. बालू माफिया के ऊपर काफी हद तक शिकंजा भी कसा.