सारण(छपरा): छपरा में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने पूर्व मुखिया के भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घायल कर दिया. पीड़ित का नाम रणविजय सिंह उर्फ धमाका सिंह है जिनका इलाज फिलहाल जारी है.
यह भी पढ़ें- नालंदा: सरेआम बदमाशों ने छात्रों को पीटा, 3 युवक घायल, मारपीट का वीडियो वायरल
अपराधियों ने मारी गोली
पूर्व मुखिया के भाई रणविजय सिंह उर्फ धमाका सिंह को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है. जख्मी अवस्था में उनका ड्राइवर उन्हें छपरा सदर अस्पताल लेकर आया. ड्राइवर के अनुसार वे बगरा गांव के अपने ईंट चिमनी से छपरा के लिए आ रहे थे. तभी नयका बाजार के पास स्कॉर्पियो को ओवरटेक करके 3 लोग बाइक से आए और फायरिंग करने लगे.
पूर्व मुखिया के भाई की हालत गंभीर
फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में रणविजय का इलाज चल रहा है और गोली अभी भी उनके बाएं कंधे में फंसी हुई है. गौरतलब है कि रणविजय सिंह बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनकेश्वर सिंह के भाई हैं और इस गोलीकांड को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.