सारण: पीएम की अपील को लेकर ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी डीएम और एसपी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे शट डाउन नहीं किया जायेगा. रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिये प्रधानमंत्री के अह्वाहन पर आम जनता की ओर से सहभागिता निभाते हुये बल्ब और टयूब लाईट को बंद रखेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य बिजली से चलने वाले उपकरण चालू रखे जायेगे.
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है अपील
प्रत्यय अमृत ने कहा कि यह केवल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ही है. इस आदेश के तहत स्ट्रीट लाइट, थाना, अस्पताल, आइशोलेशन सेन्टर सहित सभी सरकारी भवन इस आदेश से मुक्त रहेंगे. विडियो कांफ्रेस मे यह भी कहा गया कि इस दौरान आम जनता से अपील है कि वे पीएम मोदी के अह्वाहन पर 9 मिनट के लिये अपने-अपने घरों की लाइट बंद रखें. इस दौरान वे मोमबत्ती, टॉर्च और दिए जलाएं.
घरों में रहने की अपील
वहीं, जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों मे ही रहें. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति मे घर से बाहर नहीं निकले. इसी मे हम सबकी भलाई है. घरों में रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कर सकते हैं.