सारण: जिले में शुक्रवार को सोनपुर स्थित पहलेजा में वर्चुअल माध्यम से सारण सांसद सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने विद्युत शवदाह गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण कम होने के साथ ही आमजन ओर निम्न वर्गों पर बोझ भी कम पड़ेगा. बता दें कि वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया.
वहीं कार्यक्रम में सारण जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित रहे. साथ ही इस दौरान अतिरिक्त नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर, सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन समेत सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. जानकारी के अनुसार 1.6 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित इस शव दाहगृह में 48 शवों के दाह संस्कार की क्षमता है.
'शमशान पर व्याप्त मनमानी होगी कम'
राजधानी पटना के पास स्थित सारण क्षेत्र में नवनिर्मित शवदाह गृह अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना के तहत बनाया गया है. वहीं उद्घाटन के दौरान सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हिंदू संप्रदाय के लिए सबसे अच्छी बात है कि विद्युत शवदाह गृह का आज उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्युत शवदाह गृह से प्रदूषण कम होने के साथ ही शमशान पर व्याप्त मनमानी भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी.