ETV Bharat / state

छपरा में सादगी के साथ मनाई गई ईद, लोग घरों में की नमाज अदा

छपरा में मुस्लिम भाइयों ने घर पर ही ईद की नमाज अदा की है. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने काफी सादगी और शांतिपूर्वक ढंग से ईद मनाई गई.

ईद मुबारक
ईद मुबारक
author img

By

Published : May 15, 2021, 2:20 AM IST

सारण: छपरा समेत पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. वहीं, ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों ने एक बार फिर घर पर ही ईद की नमाज अदा की है. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने काफी सादगी और शांतिपूर्वक ढंग से ईद मनाया. उन्होंने अल्लाह से दुआ मांगी कि भारतवासियों को इस महामारी से राहत मिले और पूरे विश्व में शांति अमन और भाई चारा कायम रहे.

यह भी पढ़ें: जनता से धोखा! 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार वर्चुअल उदघाट्न करेंगे अश्विनी चौबे

गाइडलाइन के तहत की ईद की नमाज अदा
दरअसल, लॉकडाउन के कारण छपरा के साहेब गंज स्थित मस्जिद में ताला लटका हुआ था. इसके ठीक बगल में खनुआ स्थित जामा मस्जिद में पूरी तरह से वीरानी पसरी हुई थी. यहां के मुस्लिम भाइयों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में ही ईद की नमाज अदा की है.

ईद को लेकर सुरक्षा के हुए थे काफी इंतजाम
इस दौरान अल्लाह से दुआ किया है कि जल्द से जल्द भारतवासियों को इस महामारी से राहत मिले और पूरे विश्व में शांति अमन और भाई चारा कायम रहे. वहीं, छपरा में आज ईद को लेकर सुरक्षा के काफी व्यापक इंतजाम किए गए थे. छपरा के जिला नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काफी सख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में पूरे बिहार में अगले 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर सावर्जनिक जगहों में किसी भी तरह के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी के तहत सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है.

सारण: छपरा समेत पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. वहीं, ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों ने एक बार फिर घर पर ही ईद की नमाज अदा की है. इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने काफी सादगी और शांतिपूर्वक ढंग से ईद मनाया. उन्होंने अल्लाह से दुआ मांगी कि भारतवासियों को इस महामारी से राहत मिले और पूरे विश्व में शांति अमन और भाई चारा कायम रहे.

यह भी पढ़ें: जनता से धोखा! 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार वर्चुअल उदघाट्न करेंगे अश्विनी चौबे

गाइडलाइन के तहत की ईद की नमाज अदा
दरअसल, लॉकडाउन के कारण छपरा के साहेब गंज स्थित मस्जिद में ताला लटका हुआ था. इसके ठीक बगल में खनुआ स्थित जामा मस्जिद में पूरी तरह से वीरानी पसरी हुई थी. यहां के मुस्लिम भाइयों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में ही ईद की नमाज अदा की है.

ईद को लेकर सुरक्षा के हुए थे काफी इंतजाम
इस दौरान अल्लाह से दुआ किया है कि जल्द से जल्द भारतवासियों को इस महामारी से राहत मिले और पूरे विश्व में शांति अमन और भाई चारा कायम रहे. वहीं, छपरा में आज ईद को लेकर सुरक्षा के काफी व्यापक इंतजाम किए गए थे. छपरा के जिला नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काफी सख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में पूरे बिहार में अगले 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर सावर्जनिक जगहों में किसी भी तरह के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी के तहत सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.