ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे छपरा, MLC चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगा वोट

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना है. उससे पहले तमाम उम्मीदवारों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. सारण सीट से भाजपा उम्मीदवार की प्रचार के लिए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पहुंचे छपरा पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:10 PM IST

पटना: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसको लेकर मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी के बीच माना जा रहा है. दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद छपरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने सारण सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार की उपलब्धियों की बदौलत सभी सीटों पर जीतेगा NDA', जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत किया हैः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि भाजपा (एनडीए) उम्मीदवार के पक्ष में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत करने का काम किया है. महिलाओं को 50 प्रतिशत और अति पिछड़ा समाज को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का काम एनडीए ने किया है. ग्रामीण इलाकों में विकास से जनप्रतिनिधयों को जोड़ा गया है, जिसका असर दिखाई दे रहा है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह को पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की.

बिहार में अपराध के सवालों को टाल गये डिप्टी सीएमः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जब बिहार में बढ़ते हुए अपराध की घटना और छपरा में विगत 1 हफ्ते के दौरान दो बड़े स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि वे आज केवल एमएलसी चुनाव पर ही बात करेंगे. मौके पर अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनय सिंह सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसको लेकर मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी के बीच माना जा रहा है. दोनों गुट अपने-अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद छपरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने सारण सीट से भाजपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार की उपलब्धियों की बदौलत सभी सीटों पर जीतेगा NDA', जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत किया हैः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि भाजपा (एनडीए) उम्मीदवार के पक्ष में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने पंचायती राज संगठन को मजबूत करने का काम किया है. महिलाओं को 50 प्रतिशत और अति पिछड़ा समाज को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का काम एनडीए ने किया है. ग्रामीण इलाकों में विकास से जनप्रतिनिधयों को जोड़ा गया है, जिसका असर दिखाई दे रहा है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह को पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की.

बिहार में अपराध के सवालों को टाल गये डिप्टी सीएमः उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जब बिहार में बढ़ते हुए अपराध की घटना और छपरा में विगत 1 हफ्ते के दौरान दो बड़े स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने इस तरह के सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि वे आज केवल एमएलसी चुनाव पर ही बात करेंगे. मौके पर अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनय सिंह सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.