सारणः छपरा में दुर्गा पूजा को लेकर मूर्ति और पंडाल बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. यहां के लगभग सभी चौक-चौराहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाती है. पंडालों को सजाया जाता है और लाइट भी लगाई जाती है. छपरा का मुख्य चौराहा गांधी चौक पर बनने वाले पंडाल को इस बार दक्षिण भारत के स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है.
पंडाल निर्माण में लगेंगे 1500 बांस
इस पंडाल निर्माण के लिए बंगाल से विशेष कलाकार बुलाए गए हैं, जो कि पिछले एक महीने से काम कर रहे हैं. पंडाल बना रहे मिस्त्रियों ने बताया कि पंडाल को दक्षिण भारत के स्वर्ण मंदिर का रूप दिया जा है. इसमें लगभग 1500 बांस लगेंगे. उन्होंने कहा कि विजया दशमी शुरू होने से पहले इसे तैयार कर लिया जाएगा. वहीं, इस पंडाल में बैठाने के लिए तैयार की जा रही मुर्ति भी बंगाल के ही कलाकार बना रहे हैं.
30 सालों से हो रही है पूजा
आयोजकों ने बताया कि इसे बनाने में लगभग सात लाख रुपये खर्च आ रहे हैं. इससे पहले यहां लाल किला, केदारनाथ मंदिर और इंडिया गेट के आकार का पंडाल बनाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि 30 सालों से यहां पूजा की जा रही है. यह पूजा जन सहयोग से होता है. इसमें हर वर्ग और तबके की भागीदारी होती है.