सारण (छपरा): शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) पर्व पर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने अलग-अलग तरीके से मां दुर्गा की आराधना की है. इस वर्ष पूजा को लेकर लोगों में उत्सुकता थोड़ी ज्यादा देखने को मिली. क्योंकि जिला प्रशासन ने कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना करने की छूट दे दी थी. वहीं, सारण जिले में भी अनोखे तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया. जहां कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी: मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत, महिला जवान समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जलालपुर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र गम्हरिया कला फुटानी बाजार (Futani Bazaar Durga Pandal) स्थित तालाब पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कोविड वैक्सीन के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया. कोरोना के खतरों के बीच जिलें भर में दुर्गा पूजा का उत्साह देखा गया.
ये भी पढ़ें: पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा
कई पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली झांकी देखने को मिली. इस बीच छपरा में कोविड वैक्सीन की थीम पर एक पंडाल बनाया गया था. इस पंडाल की चर्चा जिलें के साथ ही दूसरे जिलों के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिसे देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे थे. नव दुर्गा पूजा समिति की ओर से हर साल समाज के ज्वलंत मुद्दों के थीम पर पंडाल बनाया जाता है.
इस बार का थीम कोविड वैक्सीन रखा गया है. इसके माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि कोविड वैक्सीन में दुर्गा की शक्ति है. मालूम हो कि स्थानीय युवाओं के माध्यम से इससे पहले भी यहां जल जीवन हरियाली, ढोलक, प्लास्टिक बैन और शराबबंदी के थीम पर पंडाल बनाया जा चुका है.' -छोटेलाल कुमार सुमन, अध्यक्ष, नवदुर्गा पूजा समिति
स्थानीय नव दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के माध्यम से गांव में समय-समय पर हर मुद्दे को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाता रहा है. जिससे गांव के हर लोगों को इस तरह की जानकारी मिल सके. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में कोरोना जांच और टीका लगाने की व्यवस्था की गई है. लेकिन यहां न तो कोरोना जांच की व्यवस्था की गई हैं और न ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्थल बनाया गया हैं.