ETV Bharat / state

DSP इंद्रजीत बैठा का निर्देश- लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें थानेदार - bihar news

सारण में मढौरा डीएसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश (DSP Instructed for Execution Pending cases) दिया. मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरख थाने का निरीक्षण किया. थाना संबंधित सभी अभिलेखों को देखा और रात्रि गश्ती समेत कई अहम निर्देश पुलिस को दिए. पढ़ें पूरी खबर.

मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा
मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 7:38 PM IST

छपरा: बिहार के सारण में डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Madhaura DSP Inderjit Baitha) ने मशरख थाना का निरीक्षण किया. थाना संबंधित सभी रिकार्डों को देखा. लंबित मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा के बाद थाना एवं आईओ को लंबित मामले को गंभीरतापूर्वक तुरंत निपटाने का आदेश दिया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि का पता चलने पर पुलिस को सूचना दें.

ये भी पढ़ें- जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर प्रिंसिपल ने किया SC ST एक्ट के तहत केस

'लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चोरी-छिपे शराब की बिक्री व धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने, असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने, प्रतिदिन वाहन चेकिंग और सर्च अभियान चलाए जाने की हिदायत दी है. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के इतिहास को खंगालने, समय पर गश्ती दल को निकालने, अपराध नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में चौकसी बरतने, विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर रात्रि गश्ती तेजी करने एवं अपराधी पर शिकंजा कसने और धड़-पकड़ तेज करने की हिदायत दी है.' - इंद्रजीत बैठा, मढौरा डीएसपी

मढौरा डीएसपी के मशरख थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे. डीएसपी ने मशरक थाना में लंबित कांडों की समीक्षा, गश्ती, अपराध नियंत्रण, गुंडा, डकैती, लूट, शराब बरामदगी सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि अवैध शराब बिक्री, भंडारण का पता चलता है तो निकटतम थानाध्यक्ष या उन्हें सीधे उनके नम्बर पर फोन कर जानकारी दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.

ये भी पढ़ें- सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 शराब भट्ठियों को किया धवस्त, 125 लोग गिरफ्तार

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: बिहार के सारण में डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Madhaura DSP Inderjit Baitha) ने मशरख थाना का निरीक्षण किया. थाना संबंधित सभी रिकार्डों को देखा. लंबित मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा के बाद थाना एवं आईओ को लंबित मामले को गंभीरतापूर्वक तुरंत निपटाने का आदेश दिया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि का पता चलने पर पुलिस को सूचना दें.

ये भी पढ़ें- जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर प्रिंसिपल ने किया SC ST एक्ट के तहत केस

'लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चोरी-छिपे शराब की बिक्री व धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने, असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने, प्रतिदिन वाहन चेकिंग और सर्च अभियान चलाए जाने की हिदायत दी है. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के इतिहास को खंगालने, समय पर गश्ती दल को निकालने, अपराध नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में चौकसी बरतने, विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर रात्रि गश्ती तेजी करने एवं अपराधी पर शिकंजा कसने और धड़-पकड़ तेज करने की हिदायत दी है.' - इंद्रजीत बैठा, मढौरा डीएसपी

मढौरा डीएसपी के मशरख थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे. डीएसपी ने मशरक थाना में लंबित कांडों की समीक्षा, गश्ती, अपराध नियंत्रण, गुंडा, डकैती, लूट, शराब बरामदगी सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि अवैध शराब बिक्री, भंडारण का पता चलता है तो निकटतम थानाध्यक्ष या उन्हें सीधे उनके नम्बर पर फोन कर जानकारी दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सारण पुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है.

ये भी पढ़ें- सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 33 शराब भट्ठियों को किया धवस्त, 125 लोग गिरफ्तार

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.