ETV Bharat / state

Saran News: छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में गंदगी देख भड़के DRM, लगाई फटकार - Bihar News

बिहार के छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने निरीक्षण (DRM inspected Chhapra Kacheri station) किया. इस दौरान गंदगी देख बिफड़ पड़े. उन्होंने साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 2:08 PM IST

छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

सारणः बिहार के छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने निरीक्षण किया. शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी पहुंचे. इस दौरान छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर भी हालचाल जाना. अचानक डीआरएम के रेलवे स्टेशन पहुंचने से रेल कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में गंदगी देख साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः Chapra News: आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, जल्द ही बनेगा RPF कर्मियों के लिए बैरक

वाराणसी से थावे का दौराः छपरा कचहरी स्टेशन के अधिकारी के अनुसार डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने विशेष सैलून वाराणसी से थावे जा रहे थे. इसी क्रम में वे अपने सैलून को छपरा कचहरी स्टेशन पर रुकवा कर उतरे. उनके साथ वाराणसी मंडल के अधिकारी और छपरा के रेल अधिकारी भी थे. मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म के साथ बन रहे पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसमें सुधार करने का निर्देश दिया.

छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में गंदगी देख बिफड़े DRM
छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में गंदगी देख बिफड़े DRM

निर्माण की गुणवत्ता भी बनाए रखने का निर्देशः शनिवार को निरीक्षण के क्रम में स्टेशन और प्लेटफार्म पर गंदगी देखकर डीआरएम बिफर पड़े. अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिए. उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे और कार्यरत स्टेशन मास्टर से पैनल की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर ही पूरे किए जाए. इसके साथ ही निर्माण की गुणवत्ता भी बनाए रखने का निर्देश दिया.

इंटरलाकिंग सिस्टम का निर्माण में तेजीः गौरतलब है कि छपरा कचहरी समेत सभी स्टेशन पर नया रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस कड़ी में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन का रिमांडिलिंग का कार्य भी होना है. निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक अपने विशेष सैलून से थावे के लिए रवाना हो गए.

छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

सारणः बिहार के छपरा कचहरी स्टेशन का डीआरएम ने निरीक्षण किया. शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी पहुंचे. इस दौरान छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर भी हालचाल जाना. अचानक डीआरएम के रेलवे स्टेशन पहुंचने से रेल कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में गंदगी देख साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः Chapra News: आरपीएफ कमांडेंट ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, जल्द ही बनेगा RPF कर्मियों के लिए बैरक

वाराणसी से थावे का दौराः छपरा कचहरी स्टेशन के अधिकारी के अनुसार डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने विशेष सैलून वाराणसी से थावे जा रहे थे. इसी क्रम में वे अपने सैलून को छपरा कचहरी स्टेशन पर रुकवा कर उतरे. उनके साथ वाराणसी मंडल के अधिकारी और छपरा के रेल अधिकारी भी थे. मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा कचहरी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म के साथ बन रहे पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसमें सुधार करने का निर्देश दिया.

छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में गंदगी देख बिफड़े DRM
छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में गंदगी देख बिफड़े DRM

निर्माण की गुणवत्ता भी बनाए रखने का निर्देशः शनिवार को निरीक्षण के क्रम में स्टेशन और प्लेटफार्म पर गंदगी देखकर डीआरएम बिफर पड़े. अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिए. उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचे और कार्यरत स्टेशन मास्टर से पैनल की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर ही पूरे किए जाए. इसके साथ ही निर्माण की गुणवत्ता भी बनाए रखने का निर्देश दिया.

इंटरलाकिंग सिस्टम का निर्माण में तेजीः गौरतलब है कि छपरा कचहरी समेत सभी स्टेशन पर नया रूट रिले इंटरलाकिंग सिस्टम का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इस कड़ी में छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन का रिमांडिलिंग का कार्य भी होना है. निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक अपने विशेष सैलून से थावे के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.