छपरा: जिले के कचहरी जंक्शन स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं था. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यात्रियों की लगातार गुहार लगाने के बावजूद समाधान नहीं निकाला जा रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और रेल अधिकारियों से बात कर उन्हें यात्रियों की इस परेशानी से अवगत कराया.
ईटीवी भारत की इस कोशिश का असर सोमवार को छपरा कचहरी स्टेशन पर देखने को मिला. जंक्शन के प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से यात्रियों में बेहद खुशी और संतोष है.
![CHAPRA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3461018_chapra.jpg)
यात्रियों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
यात्रियों ने कहा कि पानी की व्यवस्था नहीं होने से इस भीषण गर्मी में 1 नम्बर प्लेटफार्म जाकर पानी लाना पड़ता था. जिससे ट्रेन छूटने का भय बना रहता था. ईटीवी भारत ने इस विषय को वाराणसी मंडल के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा, जिसका असर हुआ है.
DRM और SDRM के सामने रखी थी बात
मालूम हो कि पिछली बार छपरा जंक्शन पर दौरे पर आये वाराणसी मंडल डीआरएम के सामने भी ईटीवी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. वहीं, जब वाराणसी मंडल के एडीआरएम छपरा कचहरी के दौरे पर आये थे तब भी ईटीवी भारत संवाददाता उनके पास पहुंचे थे. तब एडीआरएम वाराणसी मंडल ने इस बात का आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द पीने के पानी की व्यवस्था करा दी जायेगी.