छपरा: डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में एसडीओ, डीसीएलआर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नए राशन कार्ड 3 जुलाई तक सभी कार्ड धारियों तक वितरण करा कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई महीने में खाद्दन दिया जाए.
शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई
मढौरा अनुमंडल में 3 हजार 536 कार्ड वितरित किया गया है. जबकि सदर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि सभी नये कार्ड 3 जुलाई तक वितरित करा दिया जाएगा. डीएम ने एसडीओ और एमओ से कहा कि पीडीएस के माध्यम से राशन वितरण में शिकायत ना मिले. शिकायत पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
काम पूरा करने का निर्देश
डीएम ने बताया कि जितने प्राप्त आवेदन हैं, उसे हर हाल में 18 दिनों के अंदर पूरा कर दें. उन्होंने अपरसमहर्ता को निर्देश दिया कि जिस अंटल में पांच से अधिक संख्या में आवेदन लंबित है, वहां के अंचलधिकारी पर नियमानुसार अर्थदण्ड लागाते हुए राशि उनके वेतन से वसूला जाए. परसा, गरखा और सदर अंचल में निष्पादन का दर 88 प्रतिशत से ऊपर पाया गया. जबकि अमनौर, बनियापुर और दरियापुर अंचल में ये दर कम पाया गया.
बांध की निगरानी का निर्देश
डीएम ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की. डीएम ने बाहर से आये कामगारों से संबंधित डाटा एंट्री कोविड पोर्टल और संपूर्ति पोर्टल पर 6 जुलाई तक सत प्रतिशत अंचलाधिकरी को कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बाढ़ को ध्यान में रख कर कर सभी बांधों की निगरानी बढ़ाने के साथ प्रखंड पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को ग्राम पंचायत के मुखिया के साथ बैठक कर आक्रांत स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.