सारण(छपरा): बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया था. जिसमें सारण के सभी उच्चाधिकारी जिसमें कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी का तबादला कर दिया गया था. बुधवार को आयुक्त, डीआईजी और एसपी ने अपना योगदान कर दिया है. वहीं आज जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र ने भी छपरा के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया.
ये भी पढ़ें- 'दावा नहीं सच्चाई है- बिहार कांग्रेस में होगी बड़ी टूट, मदन मोहन झा समेत 11 MLA छोड़ देंगे पार्टी'
डीएम ने संभाला पदभार
निलेश रामचंद्र ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनवायी. उन्होंने बताया कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ होगी. कोविड-19 के टीकाकरण का ड्राई रन 8 तारीख से शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य होगा.
स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता
डीएम का मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी व्यापक कार्य करने हैं. जिसमें सरकार के निर्देशानुसार अभी 9 क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज खोले गए हैं. श्रमिकों को बिहार में रोजगार और स्वरोजगार की व्यवस्था कराना भी प्राथमिकता की सूची में शामिल है.