छपरा: जिले में बालू माफियाओं के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सारण के डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सड़क पर उतर कर ओवरलोड और अवैध खनन करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया. डीएम ने जिले के नेवाजी टोला चौक से लेकर डोरीगंज तक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला अधिकारी ने करीब 29 ट्रक को जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें : JDU में दो फाड़! बोले मोनाजिर हसन- पप्पू यादव को करो रिहा, राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार
सभी ट्रकों को किया गया जब्त
ओवरलोडिंग और अवैध खनन के आरोप में सभी ट्रकों को जब्त किया गया. इस दौरान करीब 18 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. जिला अधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि ओवरलोडिंग करने वाले तीन ट्रक मालिकों के खिलाफ और अवैध खनन करने वाले सभी ट्रक मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ट्रक चालकों में हड़कंप
इस दौरान जिला अधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन, खनन निरीक्षक और मोटर यान निरीक्षक भी मौजूद रहे. जिला अधिकारी के इस कार्रवाई से ट्रक चालकों और मालिकों में खलबली मच गई है. वहीं जिलाधिकारी ने छपरा और डोरीगंज के बीच में बन रही फोर लेन सड़क का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.