सारण: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने तरैया, गरखा, अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे डिस्ट्रिक सेंटर का निरीक्षण किया. इन विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया.
सभी सेंटरों पर मूलभूत सुविधाएं
डीएम ने कहा कि मतदान के दिन सभी सेंटरों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. मतदान कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठाने की व्यवस्था कराई जाए. उनके बैठने के स्थान पर ही मतदान केंद्र तक पहुंचाने वाली वाहन का नंबर और संबंधित मोबाइल नंबर पुर्जा पर लिख कर दिया जाए. ताकि उन्हें वाहन खोजने में परेशानी ना हो.
महिला कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था
डीएम ने कहा कि महिला कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाए. ताकि उन्हें कहीं कोई सुविधा सेंटर पर मतदान करने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की जाए. मतदान सामग्री और कोविड-19 संबंधित सामग्री रखने की समुचित व्यवस्था बनाई जाए, इसके लिए स्थल का चयन कर लिया जाए.
मतदान करने की अपील
सामग्रियों को मतदान केंद्र वार रखा जाए. ताकि एक मतदान केंद्र का सामान किसी दूसरे के मतदान केंद्र पर ना जाए. बिजली, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए. डीएम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. वहां उपलब्ध एएमएफ की सुविधा देखी गयी. उन्होंने आमलोगों से मिल कर 3 नवंबर को घर से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की.