सारण: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए.
पशु चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारियों की पूरी टीम उनके साथ मौजूद रही. जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी पंडालों का बारीकी से निरीक्षण किया. बता दें कि प्रसिद्ध मेले में बड़ा बदलाव करते हुए प्रतिवर्ष लगने वाले पशु बाजार को हटाकर इस बार कई जगहों पर पशु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, पुलिस सुरक्षा, प्रकाश और मेले में गदंगी न होने की व्यापक व्यव्स्था का भी निर्देश दिया.
पहली बार फैशन शो का भी होगा आयोजन
बता दें कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला पहले पशु मेले के रूप में विख्यात था. जिसमे हाथी, ऊंट, गाय, बैल और भैंस की खरीद-बिक्री होती थी. वहीं आधुनिक समय में खेती कार्यों के तेजी से मशीनीकरण होने से पशुओं की खरीद फरोख्त पर असर पड़ा है. वहीं, आधुनिकता की दौर में सोनपुर मेला को भी आधुनिक रूप देने के लिए जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने कमर कस ली है. मेले में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आधुनिक कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही मेले में पहली बार फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि इस बार मेले में कई नामी अंतर्राष्ट्रीय फास्टफूड कंपनियां अपना स्टॉल लगाने जा रही हैं. इसके साथ ही मेले के स्वरूप में भी काफी परिवर्तन किया जा रहा है.