छपरा ( सारण): जिले के पानापुर के कुछ इलाकों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसपी हरकिशोर राय ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने सारण तटबंध का निरीक्षण भी किया.
कार्रवाई करने का निर्देश
पृथ्वीपुर और चकिया गांव की तटबंध में रिसाव होने की सूचना की सत्यता की जांच के लिए मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने जायजा लिया. इस दौरान बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
तटबंध की सतत निगरानी
मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कुछ जगह पर पानी का दबाव होने से रिसाव हो रहा था. जिसे कंट्रोल कर लिया गया है.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता से तटबंध की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया है. इसके अलावे स्थानीय पदाधिकारियों से बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम ने कहा कि रेस्क्यू अपरेशन चलाने वाली टीम को एक्टिव कर लेने के साथ ही आम लोगों के समक्ष उत्पन्न होनेवाली हर समस्या पर नजर बनाये रखें. सभी समस्यों का तत्काल सामाधान करने का निर्देश दिया.
राहत शिविर का निरीक्षण
मौके पर मौजूद जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह ने ब्लिचिंग पाउडर उपधब्ध कराने और प्रयाप्त संख्या में नावों की व्यवस्था करने की मांग की. डीएम ने कोंध पंचायत के रामपुरूद्र, 161 में बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया. मौके पर एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ महम्मद सज्जाद,सीओ रंधीर प्रसाद,थानाध्यक्ष केडी राय सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.