छपरा: भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर के सहयोगी रामचंद्र माझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भेजा गया अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ को देकर सारण के डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने सम्मानित किया.
डीएम ने कहा कि मैं ऐसे महान पुरुष को सम्मान देकर बहुत खुश हूं. इन्होंने भोजपुरी के लिए बड़ा त्याग किया है. भोजपुरी गीत संगीत और नाटकों को एक ऐसा मंच देकर पूरे भारत में विकसित किया है. इनसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है. सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐसे व्यक्ति को चुनकर बहुत अच्छा काम किया है. इन्होंने भोजपुरी के क्षेत्र में काम कर सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और देश में नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें- छपरा: हर्षोल्लास के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
स्थानीय नेता शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि जब हम भोजपुरी गीत संगीत सुनते थे और जब हम लोग इनकी नाटक के बारे में सुनते थे तो एक ऐसा अनुभव होता था कि क्या वाकई में ऐसे कलाकार हमारे सारण के हैं. अगर सरकार ने इन्हें पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की है तो यह काफी खुशी की बात है.