सारण(छपरा): जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन सहित अधिकारियों को टीकाकरण को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए.
16 जनवरी से शुरू होगा प्रथम चरण का टीकाकरण
बैठक के दौरान डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाए. साथ ही टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाए. डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए.
वैक्सीन के रख-रखाव के लिए मंगाए गए 16 रिफ्रिजरेटर
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आए हैं, जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें और अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे. जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानी कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है.
16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7,399, आईसीडीएस के 7,450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1,823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है और जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है, उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है.
हर वर्ग के कर्मियों को लगेगा टीका
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाए जिसमें हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें. ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेंस चालक, आंगनबाड़ी सेविका को भी शामिल किया जाए. डीएम ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें.