सारण: बिहार के सारण में डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्रों का (DM and SP Visited Matric Exam centres in Saran) निरीक्षण किया. मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/दण्डाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील किया की वो परीक्षा केन्द्रों पर समय से पूर्व आ आएं. अभिभावकगण अपने परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर छोड़ने के बाद परीक्षा केन्द्र से दूर चले जाएं जिससे सड़क पर भीड़ ना लगे.
ये भी पढ़ें- छपरा शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम के खिलाफ चला विशेष अभियान, जिलाधिकारी कार्यालय से की गई शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार, माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा-2022 के अवसर पर यातायात एवं भीड़ प्रबंधन हेतु शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के आस-पास पुलिस पदाधिकारी, बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा जिला स्कूल, बृज किशोर किंडर गार्डेन, राम जयपाल कॉलेज में द्वितीय पाली में परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण कर परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर सारण जिलान्तर्गत यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु शहर के विभिन्न चौक चौराहो एवं परीक्षा केन्द्रों के आस-पास पुलिस पदाधिकारी/बल की प्रतिनियुक्ति की गई. जिससे यातायात व्यवस्था काफी सहज और व्यवस्थित रही. आमजनों को कोई परेशानी नहीं हुई.
पुलिस अधिकारियों ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि वो परीक्षा केन्द्रों पर समय से पूर्व आ आएं. अभिभावकगण अपने परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर छोड़ने के बाद परीक्षा केन्द्र से दूर हट कर किसी खाली स्थान/मैदान/राजेन्द्र स्टेडियम आदि जगहों पर चले जाएं ताकि सड़क पर अनावश्यक भीड़ न हो.
बता दें कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8 लाख 42 हजार 189 और छात्राओं की संख्या 8 लाख 06 हजार 705 है. परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी. दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में 8 लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- बजट पेश करते हुए बोले कुलपति- सोशल कमिटमेंट के तहत चलता है JP विवि
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP