ETV Bharat / state

सारण: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

छपरा में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोगथू ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

meeting regarding upcoming assembly election
meeting regarding upcoming assembly election
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:35 PM IST

सारण(छपरा): बिहार में इस सांल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोगथू की ओर से विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को अपने दायित्व को गंभीरता निर्वहन करने का निर्देश दिया.

इस बैठक मुख्य रूप से शराब के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन शराब को लेकर प्रतिदिन छापेमारी करे और संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराएं. ताकि इसकी सघन समीक्षा की जाए.

'शराब के खिलाफ चलाया जाए विशेष अभियान'
पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 2016 में जब से शराब बंदी हुआ था. तब से अभी तक किन-किन स्थानों पर देशी-शराब के खिलाफ छापेमारी की गई है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

जानकारी देते डीएम सुब्रत कुमार सेन
क्या कहते हैं डीएम सुब्रत कुमार सेन
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया कि जब्त शराब का नष्ट शीघ्र किया जाए. अगर इस मामले में आदेश लेने की जरूरत है, तो प्रस्ताव तीन से 4 दिनों के अंदर निश्चित रूप से दे दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि उत्पाद कार्यालय की ओर से 144 वाहनों की नीलामी कराई गई, जिसमें एक करोड़ 27 लाख रुपया प्राप्त हुआ था, जिसे राजकोष में जमा कराया गया है.

इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धूरर्त सायली सांवलाराम, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक और सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहे.

सारण(छपरा): बिहार में इस सांल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोगथू की ओर से विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को अपने दायित्व को गंभीरता निर्वहन करने का निर्देश दिया.

इस बैठक मुख्य रूप से शराब के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन शराब को लेकर प्रतिदिन छापेमारी करे और संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराएं. ताकि इसकी सघन समीक्षा की जाए.

'शराब के खिलाफ चलाया जाए विशेष अभियान'
पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 2016 में जब से शराब बंदी हुआ था. तब से अभी तक किन-किन स्थानों पर देशी-शराब के खिलाफ छापेमारी की गई है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए.

जानकारी देते डीएम सुब्रत कुमार सेन
क्या कहते हैं डीएम सुब्रत कुमार सेन
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश दिया कि जब्त शराब का नष्ट शीघ्र किया जाए. अगर इस मामले में आदेश लेने की जरूरत है, तो प्रस्ताव तीन से 4 दिनों के अंदर निश्चित रूप से दे दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि उत्पाद कार्यालय की ओर से 144 वाहनों की नीलामी कराई गई, जिसमें एक करोड़ 27 लाख रुपया प्राप्त हुआ था, जिसे राजकोष में जमा कराया गया है.

इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धूरर्त सायली सांवलाराम, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक और सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.