सारण(छपरा): बिहार में इस सांल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त रॉबर्ट एल चोगथू की ओर से विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को अपने दायित्व को गंभीरता निर्वहन करने का निर्देश दिया.
इस बैठक मुख्य रूप से शराब के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन शराब को लेकर प्रतिदिन छापेमारी करे और संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराएं. ताकि इसकी सघन समीक्षा की जाए.
'शराब के खिलाफ चलाया जाए विशेष अभियान'
पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 2016 में जब से शराब बंदी हुआ था. तब से अभी तक किन-किन स्थानों पर देशी-शराब के खिलाफ छापेमारी की गई है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. साथ ही उन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए.
इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धूरर्त सायली सांवलाराम, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक और सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहे.