ETV Bharat / state

सारण: डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से किया दौरा, जारी किया निर्देश

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:26 AM IST

सारण जिले में सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों का हालचाल जाना. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.

district magistrate inspection flood affected areas
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

सारण: जिले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मशरक और पानापुर प्रखंड के कई गांव का नाव में बैठकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों का हालचाल जाना. वहीं जिलाधिकारी ने लगभग 6 गांवों में बाढ़ से इलाके का जायजा लिया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

जिले में जिलाधिकारी ने बरवाघाट के आसपास बाढ़ के पानी से तबाह किसानों की फसलों और पीड़ित परिवार की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत में चलाए जा रहें योजनाओं और अन्य निर्माण कार्यों को भी देखा. डीएम ने बाढ़ के पानी से मुक्त क्षेत्र में अन्य योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं अरना मुखिया और शिक्षक संतोष सिंह ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की गुहार लगाई.

लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
वरवा घाट पर लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन उनकी एक नहीं सुनता है. सूचना देने के बाद भी राहत और बचाव के लिए नाव उपलब्ध नहीं हो पायी है. वहीं डीएम ने अधिकारियों को शीघ्र नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसपी हर किशोर राय, बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

सारण: जिले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मशरक और पानापुर प्रखंड के कई गांव का नाव में बैठकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों का हालचाल जाना. वहीं जिलाधिकारी ने लगभग 6 गांवों में बाढ़ से इलाके का जायजा लिया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

जिले में जिलाधिकारी ने बरवाघाट के आसपास बाढ़ के पानी से तबाह किसानों की फसलों और पीड़ित परिवार की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत में चलाए जा रहें योजनाओं और अन्य निर्माण कार्यों को भी देखा. डीएम ने बाढ़ के पानी से मुक्त क्षेत्र में अन्य योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं अरना मुखिया और शिक्षक संतोष सिंह ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की गुहार लगाई.

लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
वरवा घाट पर लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन उनकी एक नहीं सुनता है. सूचना देने के बाद भी राहत और बचाव के लिए नाव उपलब्ध नहीं हो पायी है. वहीं डीएम ने अधिकारियों को शीघ्र नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसपी हर किशोर राय, बीडीओ मशरक राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.