ETV Bharat / state

सारण: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने लगाए ठुमके - Dirty dance

जिला प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए खुलेआम सड़कों पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य को भी प्रस्तुत किया गया. जिसे देख आम लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई.

सारण से धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी की रिपोर्ट
सारण से धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी की रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:34 PM IST

सारण: सरस्वती पूजन के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसी क्रम में जिले में ढोल और डीजे की धुन पर मां की प्रतिमा विसर्जित की गई. इन सबके बीच कई जगहों पर अश्लीलता भी परोसी गई. विसर्जन करने जा रहे युवाओं के हुजूम ने डीजे में अश्लील गाने लगाकर जमकर डांस किया. वहीं, बार-बालाओं को भी बुलाया गया.

बीते गुरुवार को विद्या की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की पूजा का आयोजन धूमधान से किया गया. शैक्षणिक संस्थानों में बसंतोत्सव, सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इन सब के बीच अश्लील गानों की धुन भी पूजा पंडालों से सुनाई दी. हद तो तब हो गई, जब विसर्जन के दौरान गली से गुजरी युवाओं की टोली ने अश्लील गानों पर जमकर डांस किया. वहीं, डीजे साउंड पर सवार बार-बालाओं ने भी जमकर अश्लीलता परोसी.

सारण से धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी की रिपोर्ट

लोगों में आक्रोश
जिला प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए खुलेआम सड़कों पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य को भी प्रस्तुत किया गया. जिसे देख आम लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई.

सारण: सरस्वती पूजन के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसी क्रम में जिले में ढोल और डीजे की धुन पर मां की प्रतिमा विसर्जित की गई. इन सबके बीच कई जगहों पर अश्लीलता भी परोसी गई. विसर्जन करने जा रहे युवाओं के हुजूम ने डीजे में अश्लील गाने लगाकर जमकर डांस किया. वहीं, बार-बालाओं को भी बुलाया गया.

बीते गुरुवार को विद्या की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की पूजा का आयोजन धूमधान से किया गया. शैक्षणिक संस्थानों में बसंतोत्सव, सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इन सब के बीच अश्लील गानों की धुन भी पूजा पंडालों से सुनाई दी. हद तो तब हो गई, जब विसर्जन के दौरान गली से गुजरी युवाओं की टोली ने अश्लील गानों पर जमकर डांस किया. वहीं, डीजे साउंड पर सवार बार-बालाओं ने भी जमकर अश्लीलता परोसी.

सारण से धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी की रिपोर्ट

लोगों में आक्रोश
जिला प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए खुलेआम सड़कों पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य को भी प्रस्तुत किया गया. जिसे देख आम लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई.

Intro:SLUG:-DANCE OF BAR CHILDREN DURING IDOL IMMERSION
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-जिस मातृ शक्ति काे देवी का दर्जा देकर हिन्दू समाज में बड़े ही धूमधाम व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया जाता है और पूरे संसार में कही माता जननी मां तो कही माई कहके बुलाया जाता है तो वहीं दुसरी तरफ उसी मातृ शक्ति का अपमान भी उसी तरीके से किया जा रहा है जिस तरीके से समाज में उनको पूजा जाता हैं, जहां आमजन मूकदर्शक बने हुए हालात के आगे मजबूर दिख रहे है.

बिते गुरूवार के दिन पूरे देश मे विद्या की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की पूजा नवयुवक व युवतियों द्वारा बड़े ही धुमधाम से किया गया जिसमें खास तौर पर शैक्षणिक संस्थानों द्वारा वसंतोत्सव सरस्वती पूजनोत्सव का आयोजन किया गया.



Body:जहां एक तरफ भक्ति गीतों से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया तो दुसरी ओर पूजा पंडालो में बजते अश्लील गीत संगीत पर थिरकते युवक के साथ युवतियां भी नजर आ रहे है, खास बात यह हैं कि पंडाल में स्थापित माँ की प्रतिमा जिसे हम ज्ञान की देवी कहते हैं मां शारदा, सरस्वती तो विद्यादायिनी कहते हुए याद करते है उसी मां के समक्ष अश्लीलता की सारी हदे पार करते भोजपुरी अश्लील गाने बजाये जा रहे है जहां वरिष्ठ, बुद्धिजीवी वर्ग सुनता रहा व मूकदर्शक बना रहा.

जिस देवी को संसार का हर प्राणी और यहां तक कि हमारे पूर्वज मां कहके बुलाते आये है वहीं आज की युवा पीढ़ी उनके समक्ष अभद्र गीत, संगीत व बार बालाओं के द्वारा अश्लीलता परोसा जा रहा हैं.

पीटीसी:-धर्मेंद्र कुमार रस्तोगीConclusion:तोर माइयो जिन्दाबाद तोर बहिनियों जिन्दाबाद तोर मउसियो जिन्दाबाद... कुछ ऐसे गीत सुन जिससे वहां से गुजरने वाली हर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस करते हुए पूजा अर्चना करना पड़ रहा हैं तो वहीं दुसरी तरफ जिला प्रशासन के आदेश को धत्ता बताते हुए खुलेआम सड़को पर बार बालाओं के अश्लील नृत्य को प्रस्तुत किया गया जिसे देख आम लोगो में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखी जा रही है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान पर ऐसे अश्लील गीत संगीत नृत्य पर रोक नही लगा तो इसका परिणाम भयंकर देखने को मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.