ETV Bharat / state

DIG मनु महाराज ने हथुआ थाने का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई देख की दारोगा की तारीफ - सारण डीआईजी मनु महाराज

सारण डीआईजी मनु महाराज बीती देर रात गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने थावे के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे गोपालगंज गए. जहां उन्होंने हथुआ थाने का औचक निरीक्षण किया.

DIG Manu Maharaj surprise inspection of Hathua police station
DIG Manu Maharaj surprise inspection of Hathua police station
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:34 PM IST

सारण: डीआईजी मनु महाराज देर रात थावे के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने हथुआ थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हथुआ थाना अध्यक्ष की ओर से अच्छा काम किया गया है और थाने की साफ-सफाई काफी अच्छी है. सारे पदाधिकारी काफी ऊर्जावान हैं.

डीआईजी पहुंचे गोपालगंज
जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध और हत्याकांड को लेकर डीआईजी मनु महाराज गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल के आदेश दिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - VIDEO: केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा में बीकर की जगह हाथों में मोबाइल

आपराधिक घटनाओं पर लगाया जाएगा लगाम
हथुआ थाने का रात में औचक निरीक्षण किया गया थाने को काफी अच्छे हालात में पाया गया. सभी पदाधिकारी चुस्त दुरुस्त थे और पेट्रोलिंग भी अच्छे से हो रही थी. जिले में बढ़ रहे अपराध और हत्याओं के सभी कांडों का उदभेदन होगा. यहां के सभी पुलिश कर्मी काफी ऊर्जावान है.'- मनु महाराज, डीआईजी

सारण: डीआईजी मनु महाराज देर रात थावे के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने हथुआ थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हथुआ थाना अध्यक्ष की ओर से अच्छा काम किया गया है और थाने की साफ-सफाई काफी अच्छी है. सारे पदाधिकारी काफी ऊर्जावान हैं.

डीआईजी पहुंचे गोपालगंज
जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध और हत्याकांड को लेकर डीआईजी मनु महाराज गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल के आदेश दिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - VIDEO: केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा में बीकर की जगह हाथों में मोबाइल

आपराधिक घटनाओं पर लगाया जाएगा लगाम
हथुआ थाने का रात में औचक निरीक्षण किया गया थाने को काफी अच्छे हालात में पाया गया. सभी पदाधिकारी चुस्त दुरुस्त थे और पेट्रोलिंग भी अच्छे से हो रही थी. जिले में बढ़ रहे अपराध और हत्याओं के सभी कांडों का उदभेदन होगा. यहां के सभी पुलिश कर्मी काफी ऊर्जावान है.'- मनु महाराज, डीआईजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.