सारण: डीआईजी मनु महाराज देर रात थावे के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने हथुआ थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हथुआ थाना अध्यक्ष की ओर से अच्छा काम किया गया है और थाने की साफ-सफाई काफी अच्छी है. सारे पदाधिकारी काफी ऊर्जावान हैं.
डीआईजी पहुंचे गोपालगंज
जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध और हत्याकांड को लेकर डीआईजी मनु महाराज गोपालगंज पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें - VIDEO: केमिस्ट्री की प्रायोगिक परीक्षा में बीकर की जगह हाथों में मोबाइल
आपराधिक घटनाओं पर लगाया जाएगा लगाम
हथुआ थाने का रात में औचक निरीक्षण किया गया थाने को काफी अच्छे हालात में पाया गया. सभी पदाधिकारी चुस्त दुरुस्त थे और पेट्रोलिंग भी अच्छे से हो रही थी. जिले में बढ़ रहे अपराध और हत्याओं के सभी कांडों का उदभेदन होगा. यहां के सभी पुलिश कर्मी काफी ऊर्जावान है.'- मनु महाराज, डीआईजी