ETV Bharat / state

सारण: सरयू नदी किनारे रामघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - सारण

जिले में विजयादशमी के अवसर पर मांझी के राम घाट पर पवित्र सरयु में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

saran
सारण
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:51 PM IST

सारण (मांझी): जिले में विजयादशमी के अवसर पर मांझी के राम घाट पर पवित्र सरयु में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नौ दिनों तक अनुष्ठान में प्रयुक्त जौ और कलश विसर्जन के लिए सरयू नदी किनारे भक्तों की लम्बी कतार लगी रही.

इस दौरान पारम्परिक देवी गीत पर भक्त थिरक रहे थे. इससे पहले नौ दिनों तक देवी की आराधना में शामिल अखण्ड दीप (बामत) लेकर गांव के चौक चौराहे होते हुए भक्त नदी किनारे पहुंचे. भक्तों का मानना हैं कि दशहरा पर्व में नौ दिनों तक देवी की आराधना करने के बाद देवी मां खुश हो जाती है. इसलिए सभी भक्तगण पचरा गा कर देवी को खुश करने का यत्न करते हैं.

घाट पर ही बच्चों का कराया पारंपरिक मुंडन
सुदूर गांवों से आए लोगों ने स्नानादि के बाद हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की. साथ ही अनेक लोगों ने घाट पर ही बच्चों का पारंपरिक मुंडन कराया.

सारण (मांझी): जिले में विजयादशमी के अवसर पर मांझी के राम घाट पर पवित्र सरयु में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नौ दिनों तक अनुष्ठान में प्रयुक्त जौ और कलश विसर्जन के लिए सरयू नदी किनारे भक्तों की लम्बी कतार लगी रही.

इस दौरान पारम्परिक देवी गीत पर भक्त थिरक रहे थे. इससे पहले नौ दिनों तक देवी की आराधना में शामिल अखण्ड दीप (बामत) लेकर गांव के चौक चौराहे होते हुए भक्त नदी किनारे पहुंचे. भक्तों का मानना हैं कि दशहरा पर्व में नौ दिनों तक देवी की आराधना करने के बाद देवी मां खुश हो जाती है. इसलिए सभी भक्तगण पचरा गा कर देवी को खुश करने का यत्न करते हैं.

घाट पर ही बच्चों का कराया पारंपरिक मुंडन
सुदूर गांवों से आए लोगों ने स्नानादि के बाद हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की. साथ ही अनेक लोगों ने घाट पर ही बच्चों का पारंपरिक मुंडन कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.