ETV Bharat / state

'2024 एक मात्र लक्ष्य' : बोले तेजस्वी- 'हमारे एक होने से BJP बहुत घबराई हुई है' - राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

बिहार में समाधान यात्रा (CM Nitish Samadhan Yatra) के पांचवे दिन नीतीश छपरा पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने बताया कि किस तरह वो सांप्रदायिक शक्तियों का मिलकर सामना करेंगे. साथ ही सुधाकर सिंह की बेलगाम बयानबाजी पर शिकंजा कसने का भी जिक्र छेड़ा. पढ़ें Bihar Political News

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 6:38 PM IST

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

छपरा: बिहार के छपरा में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Bihar) में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में समाधान यात्रा के दौरान कहा कि समाजवादियों को एकजुट होने से बीजेपी बहुत परेशान है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2024 के प्लान को शेयर करते हुए कहा कि 2024 में सांप्रदायिक ताकतों से मिलकर मुकाबला करना है. वहीं, सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर हमलावर बयान को लेकर भी तेजस्वी यादव ने टिप्पणी (Tejashwi Yadav on Sudhakar Singh Statement) की.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: 5वें दिन नीतीश कुमार छपरा में, दरियापुर में लिया विकास कार्यों का जायजा

'समाजवादियों के एकजुट होने से बीजेपी घबराई' : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है. हमारा लक्ष्य 2024 में सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने का है. सीएम नीतीश कह चुके हैं कि उनकी इच्छा पीएम बनने की नहीं है. इस बार बीजेपी को हराना महागठबंधन का मकसद है. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन बिहार और देश के हित के लिए बना है. इसमें किसी का व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है.

'सुधाकर सिंह का बयान बीजेपी को समर्थन देने वाला': पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश पर दिए बयानों से चर्चा में हैं. कभी उनके 'शिखंडी' तो कभी 'चोरों का सरदार' वाले बयानों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के भी संज्ञान में लाई जा चुकी है. खुद इस संबंध में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा है कि- 'महागठबंधन के नेता पर किए जा रहे बयान बर्दाश्त के बाहर है. इसके साथ ही तेजस्वी ने सुधाकर सिंह के बयान को कहीं-न-कहीं बीजेपी की नीतियों को समर्थन देने वाला बताया'.

''सुधाकर सिंह इस तरह की बयानबाजी करते हैं तो वो बीजेपी की नीतियों को समर्थन देते हैं. ये हम लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई महागठबंधन के नेता पर कोई सवाल उठाए. सुधाकर सिंह के बयान को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी को अवगत करा दिया गया है.''- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, छपरा

'समाधान यात्रा नीतीश की अच्छी पहल': वहीं पांचवे दिन छपरा में पहुंची नीतीश की समाधान यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अच्छी पहल है. वो खुद घर-घर, गांव-गांव और पंचायत-पंचायत जाकर लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान भी कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने अफसरों को ये निर्देश दिया है कि वो सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ जमीन पर उतारें.

''यात्राओं का मकसद है कि लोगों की समस्याओं का हल निकले. सीएम नीतीश की ये अच्छी पहल है कि वो खुद लोगों के घर, गांव और पंचायत पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. सभी लोगों की दरखास्त खुद मुख्यमंत्री जी हाथ में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाए.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

छपरा: बिहार के छपरा में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Bihar) में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने दरियापुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में समाधान यात्रा के दौरान कहा कि समाजवादियों को एकजुट होने से बीजेपी बहुत परेशान है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 2024 के प्लान को शेयर करते हुए कहा कि 2024 में सांप्रदायिक ताकतों से मिलकर मुकाबला करना है. वहीं, सुधाकर सिंह का सीएम नीतीश पर हमलावर बयान को लेकर भी तेजस्वी यादव ने टिप्पणी (Tejashwi Yadav on Sudhakar Singh Statement) की.

ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: 5वें दिन नीतीश कुमार छपरा में, दरियापुर में लिया विकास कार्यों का जायजा

'समाजवादियों के एकजुट होने से बीजेपी घबराई' : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है. हमारा लक्ष्य 2024 में सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने का है. सीएम नीतीश कह चुके हैं कि उनकी इच्छा पीएम बनने की नहीं है. इस बार बीजेपी को हराना महागठबंधन का मकसद है. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन बिहार और देश के हित के लिए बना है. इसमें किसी का व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है.

'सुधाकर सिंह का बयान बीजेपी को समर्थन देने वाला': पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश पर दिए बयानों से चर्चा में हैं. कभी उनके 'शिखंडी' तो कभी 'चोरों का सरदार' वाले बयानों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के भी संज्ञान में लाई जा चुकी है. खुद इस संबंध में डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा है कि- 'महागठबंधन के नेता पर किए जा रहे बयान बर्दाश्त के बाहर है. इसके साथ ही तेजस्वी ने सुधाकर सिंह के बयान को कहीं-न-कहीं बीजेपी की नीतियों को समर्थन देने वाला बताया'.

''सुधाकर सिंह इस तरह की बयानबाजी करते हैं तो वो बीजेपी की नीतियों को समर्थन देते हैं. ये हम लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई महागठबंधन के नेता पर कोई सवाल उठाए. सुधाकर सिंह के बयान को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी को अवगत करा दिया गया है.''- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, छपरा

'समाधान यात्रा नीतीश की अच्छी पहल': वहीं पांचवे दिन छपरा में पहुंची नीतीश की समाधान यात्रा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अच्छी पहल है. वो खुद घर-घर, गांव-गांव और पंचायत-पंचायत जाकर लोगों की समस्याओं को ना सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान भी कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने अफसरों को ये निर्देश दिया है कि वो सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ जमीन पर उतारें.

''यात्राओं का मकसद है कि लोगों की समस्याओं का हल निकले. सीएम नीतीश की ये अच्छी पहल है कि वो खुद लोगों के घर, गांव और पंचायत पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. सभी लोगों की दरखास्त खुद मुख्यमंत्री जी हाथ में लेकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जाए.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

Last Updated : Jan 9, 2023, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.