छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया. गौरतलब हो कि, तेजस्वी आज छपरा में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने वाले थे. इसी के साथ वे छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल का भी स्थलीय निरीक्षण करने वाले थे. यह कार्यक्रम 3:00 बजे से था, लेकिन जैसे ही मीडिया की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची, तो पता चला कि कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity : तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी.. MP, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार तय
आरजेडी कार्यकर्ताओं में मायूसी: हालांकि, जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को रद्द करने का कोई कारण नहीं बता रही है, लेकिन अचानक यह कार्यक्रम स्थगित हो जाने से आरजेडी समर्थकों में खासी मायूसी है. तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से कार्यकर्ता और आरजेडी नेता पहुंचे हुए थे. फूल-माला और अन्य सारी तैयारियां अब धरी की धरी रह गई. लोगों को कार्यक्रम स्थल से लौटकर जाना पड़ रहा है.
कार्यक्रम की सारी तैयारी हो गई थी पूरी: वहीं छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने वाले इस कार्यक्रम की आज काफी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई थी. कई दिनों से उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हुए थे. अब यह कार्यक्रम ही स्थगित हो गया है. वैसे आम लोगों की मानें तो बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से ही इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. छपरा का तापमान लगभग 42 डिग्री के आसपास है.
दो परियोजनाओं का किया जाना था निरीक्षण: सारण में चल रही दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं, जिसमें मेडिकल कॉलेज और डबल डेकर पुल शामिल हैं. इन दोनों का आज स्थलीय निरीक्षण किया जाना था. मालूम हो कि भाजपा और राजद दोनों ही इन दोनों परियोजनाओं का श्रेय लेना चाहती है. वहीं मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि डबल डेकर का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है.