ETV Bharat / state

मातृ मृत्यु दर की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की मुहिम - Community Health Center

मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम शुरू कर दी है. मातृ मृत्यु दर की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग के लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन किया जा रहा है.

रिपोर्टिंग के लिए विभाग संकल्पित
रिपोर्टिंग के लिए विभाग संकल्पित
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:36 PM IST

सारण: जिले में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 259 आशा कार्यकर्ताओं को मातृ मृत्यु दर की रिपोर्टिंग को लेकर 6 बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया गया. केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह और स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

आशा और एएनएम को दिया प्रशिक्षण
आशा और एएनएम को मेटरनल डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस(एमडीएसआर) कार्यक्रम के प्रपत्र फार्म के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. सभी एएनएम को यह निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में मातृ मृत्यु की सूचना शत-प्रतिशत दी जाये. वैसी मातृ और शिशु मृत्यु दर की रोकथाम के उदेश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार ने सुमन कार्यक्रम की शुरूआत की.

उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं देना लक्ष्य
कार्यक्रम का लक्ष्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाली सभी महिलाओं और शिशुओं को अनिवार्य रूप से सम्मानपूर्ण और उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी खर्च के उपलब्ध कराना है. इसके अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सेवाओं के लिए लाभार्थी को किसी भी तरीके से मना नहीं किया जा सकता है.

शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग के लिए प्रोत्साहन राशि
केयर इंडिया बीएम प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मातृ मृत्यु की सूचना को बढ़ावा और सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने सुमन कार्यक्रम के तहत प्राइमरी रिस्पोंडेंट को प्रति मातृ-मृत्यु की सूचना देने पर 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है. प्राथमिकता के आधार पर प्राइमरी रिस्पोंडेंट के रूप में आशा को प्रोत्साहित किया जाना है. ऐसे सूचना देने पर आशा कार्यकर्ताओं को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

चार माध्यमों से दी जायेगी सूचना
• 104 नंबर पर कॉल के माध्यम से
• वेब पोर्टल के माध्यम से
• एसएमएस के द्वारा बीएचएम और एमओआईसी को
• स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर

सूचना मिलने पर टीम करेगी जांच
मातृ-मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच के पश्चात मातृ-मृत्यु की सूचना को सत्यापित किया जायेगा. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मातृ-मृत्यु की प्रथम सूचना देने वाले को भी सत्यापित करेंगे. जिसके बाद प्रोत्साहन की राशि देय होगी. यह प्रोत्साहन राशि आशाओं को अन्य कार्यक्रमों की अन्तर्गत दी जा रही राशि की तरह ही प्रदान की जायेगी.

सारण: जिले में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 259 आशा कार्यकर्ताओं को मातृ मृत्यु दर की रिपोर्टिंग को लेकर 6 बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया गया. केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह और स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

आशा और एएनएम को दिया प्रशिक्षण
आशा और एएनएम को मेटरनल डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस(एमडीएसआर) कार्यक्रम के प्रपत्र फार्म के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. सभी एएनएम को यह निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में मातृ मृत्यु की सूचना शत-प्रतिशत दी जाये. वैसी मातृ और शिशु मृत्यु दर की रोकथाम के उदेश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार ने सुमन कार्यक्रम की शुरूआत की.

उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं देना लक्ष्य
कार्यक्रम का लक्ष्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाली सभी महिलाओं और शिशुओं को अनिवार्य रूप से सम्मानपूर्ण और उच्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी खर्च के उपलब्ध कराना है. इसके अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सेवाओं के लिए लाभार्थी को किसी भी तरीके से मना नहीं किया जा सकता है.

शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग के लिए प्रोत्साहन राशि
केयर इंडिया बीएम प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मातृ मृत्यु की सूचना को बढ़ावा और सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने सुमन कार्यक्रम के तहत प्राइमरी रिस्पोंडेंट को प्रति मातृ-मृत्यु की सूचना देने पर 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है. प्राथमिकता के आधार पर प्राइमरी रिस्पोंडेंट के रूप में आशा को प्रोत्साहित किया जाना है. ऐसे सूचना देने पर आशा कार्यकर्ताओं को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

चार माध्यमों से दी जायेगी सूचना
• 104 नंबर पर कॉल के माध्यम से
• वेब पोर्टल के माध्यम से
• एसएमएस के द्वारा बीएचएम और एमओआईसी को
• स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर

सूचना मिलने पर टीम करेगी जांच
मातृ-मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच के पश्चात मातृ-मृत्यु की सूचना को सत्यापित किया जायेगा. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मातृ-मृत्यु की प्रथम सूचना देने वाले को भी सत्यापित करेंगे. जिसके बाद प्रोत्साहन की राशि देय होगी. यह प्रोत्साहन राशि आशाओं को अन्य कार्यक्रमों की अन्तर्गत दी जा रही राशि की तरह ही प्रदान की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.