सारण(बनियापुर): जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर नयका पुल के समीप मंगलवार की सुबह एक पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान गांव के ही मोहम्मद इस्लाम के पुत्र ईद मोहम्मद के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें...सासाराम: हत्या के विरोध में सड़क पर लोगों का बवाल, पुलिस पर पत्थरबाजी
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़
युवक पैगम्बरपुर बाजार पर ही सैलून चलाता था. लॉकडाउन में दुकान बंद होने की वजह से इन दिनों वह गांव में भी घूम-घूम कर बाल काटने का काम करता था. शव लटके होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने ही घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी.
ये भी पढ़ें...बेगूसराय: संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पर बनियापुर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, सहाजितपुर थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार, डीएन साह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना की जांच में जूट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
डॉग स्कॉयड की टीम ने की जांच, नहीं मिली सफलता
परिजनों द्वारा घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की मांग की गई. परिजनों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंची लेकिन अपराधियों तक पहुंचने में कोई मदद नहीं मिली. घटना स्थल से भी कोई अहम सुराग अबतक नहीं मिल पाया है.