सारण (छपरा): जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग टेंपो स्टैंड स्थित मंदिर परिसर का है. यहां सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय बंगाल निवासी युवक के रूप में की जा रही है.
बैंड पार्टी में करता था काम
ग्रामीणों ने बताया कि युवक किसी बैंड पार्टी में डांस करता था. उन्होंने बताया कि काम नहीं मिलने पर युवक कभी-कभी भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करता था. मंदिर परिसर में शव मिलने की सूचना लोगों ने खैपरा थाने को दी.
ये भी पढ़ेः नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष परवेज आलम ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है. शव बरामद होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.