छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित डुमरसन नहर में एक महिला का शव मिला. शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार को इसकी सूचना दी. शव पर कपड़ा नहीं था. चेहरा झुलसा हुआ था. चौकीदार के द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी करीब तीन घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ेंः Rape In Chapra : छपरा में महिला से दुष्कर्म, दबंगों ने लगातार दो दिन किया गंदा काम
गोपालगंज से शव का शिनाख्त करने आयी पुलिसः नहर में शव मिलने की सूचना पर गोपालगंज की पुलिस मौके पर पहुंची. दरअसल गोपालगंज जिले के महिला थाना में एक विवाहिता महिला के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस के साथ गायब महिला के परिजन भी थे. उनलोगों ने शव की शिनाख्त नहीं की. जांच पड़ताल के बाद गोपालगंज जिले की महिला थाना की पुलिस वापस चली गई. तब तक भी मशरक थाना पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.
तीन घंटे तक नहीं पहुंची थी पुलिसः मशरक पुलिस ने शव मिलने की सूचना गोपालगंज पुलिस को दे दी थी लेकिन खुद नहीं पहुंची. पुलिस को आने में देरी होता देख चौकीदार ने नहर में से महिला के शव को बाहर निकालकर किनारे रख दिया. इलाके में महिला का शव मिलने की चर्चा हो रही थी. साथ ही लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि घटनास्थल से 70 किलोमीटर दूर से गोपालगंज जिले की पुलिस पहुंच गई पर 6 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी घटना की सूचना के तीन घंटे तक नहीं पहुंच सकी.