ETV Bharat / state

छपरा में साइबर फ्रॉड: प्राचार्य के खाते से निकाल लिये 14.55 लाख

बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले बढ़ गए हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है जहां साइबर अपराधियों ने प्राचार्य के खाते से 14.55 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली है.

छपरा में साइबर फ्रॉड
छपरा में साइबर फ्रॉड
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:38 AM IST

छपरा: शहर के राम जयपाल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. इरफान अली के खाते से साइबर अपराधियों ने 14 लाख 55 हजार रुपए की फर्जी निकासी कर ली है. ये निकासी तीन बार में उनके खाते से की गई है. राशि को कोलकाता के राजेश मन्ना नामक के शख्स के खाते में ट्रांसफर किया गया है. सूचना के बाद छपरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा

सैलेरी खाते से निकाली गयी राशि
पीड़ित प्रोफेसर इरफान अली ने बताया कि उनका सैलरी अकाउन्ट पंजाब नेशनल बैंक के हथुआ मार्केट छपरा शाखा में है. जिससे कोलकत्ता स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एक अकाउन्ट में दो बार 5-5 लाख रुपये और एक बार 4 लाख 55 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर गबन कर लिया गया है.

'26 मई के दिन शाम करीब 6 बजे जब अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो मेरे होश उड़ गये. खाते से तीन बार में कुल 14 लाख 55 हजार रुपये कोलकत्ता स्थित आईसीआईसीआई के एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है. जबकि इस दौरान मैंने कोई लेन-देन नहीं किया है.' :- प्रोफेसर इरफान अली, पीड़ित

प्रो. इरफान अली, कॉलेज प्राचार्य
प्रो. इरफान अली, कॉलेज प्राचार्य

ये भी पढ़ें- पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोलकत्ता के आईसीआईसीआई शाखा में राजेश मन्ना के अकाउंट नम्बर 161401507168 में 26 मई को यह राशि जमा हुई है. इस अवैध निकासी की सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार दी गयी. बैंक ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नगर थाना छपरा में ठगी और ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. इसके बाद उन्होंने नगर थाने को इसकी लिखित सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.

छपरा: शहर के राम जयपाल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. इरफान अली के खाते से साइबर अपराधियों ने 14 लाख 55 हजार रुपए की फर्जी निकासी कर ली है. ये निकासी तीन बार में उनके खाते से की गई है. राशि को कोलकाता के राजेश मन्ना नामक के शख्स के खाते में ट्रांसफर किया गया है. सूचना के बाद छपरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : छपरा: दिव्यांग दुकानदार को पुलिस वालों ने जमकर पीटा, लोगों में गुस्सा

सैलेरी खाते से निकाली गयी राशि
पीड़ित प्रोफेसर इरफान अली ने बताया कि उनका सैलरी अकाउन्ट पंजाब नेशनल बैंक के हथुआ मार्केट छपरा शाखा में है. जिससे कोलकत्ता स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एक अकाउन्ट में दो बार 5-5 लाख रुपये और एक बार 4 लाख 55 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर गबन कर लिया गया है.

'26 मई के दिन शाम करीब 6 बजे जब अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो मेरे होश उड़ गये. खाते से तीन बार में कुल 14 लाख 55 हजार रुपये कोलकत्ता स्थित आईसीआईसीआई के एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है. जबकि इस दौरान मैंने कोई लेन-देन नहीं किया है.' :- प्रोफेसर इरफान अली, पीड़ित

प्रो. इरफान अली, कॉलेज प्राचार्य
प्रो. इरफान अली, कॉलेज प्राचार्य

ये भी पढ़ें- पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोलकत्ता के आईसीआईसीआई शाखा में राजेश मन्ना के अकाउंट नम्बर 161401507168 में 26 मई को यह राशि जमा हुई है. इस अवैध निकासी की सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार दी गयी. बैंक ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए नगर थाना छपरा में ठगी और ठग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. इसके बाद उन्होंने नगर थाने को इसकी लिखित सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.